कलश यात्रा के साथ 108 गायत्री यज्ञ प्रारंभ

शहर में निकली कलश यात्रा रहवासियों ने लिया यात्रा में बिना किसी भेदभाव के बढ़-चढ़ कर हिस्सा
रिपोर्टर : अंकित कुशवाहा
मंडीदीप । शहर के प्रत्येक नर नारी के लिए सौभाग्य का अवसर लेकर आया। देवशक्ति के स्वरूप शांतिकुंज की पावन जलरज लेकर आया शक्तिकलश को शक्ति स्वरूपा माताओं बहनों ने सिर पर धारण कर मंगल गीत गाते हुए एवं सभी बहिनों की टोलियां आमंत्रण देते हुए शासकीय स्कूल मंगल बाजार सामने प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए दशहरा मैदान पहुंची। इस कलश यात्रा का मुख्य आकर्षण खंडवा से पधारी कन्या कौशल शिविरों से निष्णात हुई 108 गरीब एवं पिछड़े वर्ग की कन्याओं ने बेण्ड बजाकर अग्रिम पंक्ति में चलते हुए भागीदारी की। अखिल विश्व गायत्री परिवार इस कलश यात्रा के माध्यम से अपने सप्त आंदोलन साधना, शिक्षा, स्वास्थ्य, नारी जागरण, नशा उन्मूलन का प्रभावपूर्ण संदेश कलश यात्रा में झांकियां के रूप मे प्रदर्शित किया। शुभारंभ में कलश का पूजन एसडीओपी शीला सुराणा रचना सिंह और प्रार्थना चौहान एवं पार्षद गणों ने किया। व कलश यात्रा को गौहरगंज एसडीएम चंद्रशेखर श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया आज नगर में घर-घर में उत्सव जैसा माहौल रहा। कलश यात्रा यात्रा का जगह-जगह रह वासियों ने पुष्प वर्षा कर भव्य कलश यात्रा का वंदन अभिनंदन किया। नगर के गणमान्य नागरिक पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विपिन भार्गव, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बद्री सिंह चौहान नरेंद्र मैथिल के साथ स्वयंसेवक संघ के वॉलिंटियर्स की टीम, पार्षद गण, श्री हिंदू उत्सव समिति मंडीदीप पूरी टीम के साथ अध्यक्ष अजीत सिंह चौहान छुट्टी भैया एवं सचिव अशोक भार्गव वं मीडिया प्रमुख अंकित कुशवाहा मोर्चा संभाले हुए थे गायत्री परिवार के उपजोन प्रभारी आरपी हजारी, आरके गुप्ता, जिला समन्वयक श्याम शर्मा, रायसेन जिले की संयोजिका बबली धाकड़ कलश यात्रा के प्रभारी अमर धाकड़, सह प्रभारी मधु श्रीवास्तव एवं राखी राजपूत, बबली धाकड़, हरीश कैथूनिया और गायत्री परिवार इंडस एवं मंडीदीप, गायत्री प्रज्ञा पीठ बरखेड़ा, गायत्री शक्तिपीठ एमपी नगर एवं भोपाल के 11 चेतना केन्द्रों के परिजनों ने सक्रिय भूमिका निभाई। कलश यात्रा समापन पर शांतिकुंज हरिद्वार से पधारी विद्वान टोली नायक सुनील शर्मा के साथ सहायक टोली नायक रामप्रताप, गायक, रामबीर नेगी, वादक दिलधर यादव, म्यूजिशियन देवीसिंह यादव, सारथी विवेक कुमार शांतिकुंज के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थिति रहे. साथ ही मध्य जोन प्रभारी जगदीश कुल्मी , मप्र जोन प्रभारी राजेश पटेल भी मंचसीन रहे।टोलीनायक शर्मा ने वर्तमान समय को युग सन्धिकाल बताते हुये कहा कि युग परिवर्तन होने जा रहा है. कल का समापन और सतयुग की बापसी होना सुनिश्चित है. यह उथल पुथल का समय भी है। क्योंकि जाते जाते आसुरी शक्तियां अनिष्ट करने पर उतारू रहती हैं. ऐसे समय में जो गायत्री माता की शरण में रहेंगे उन पर महाकाल की कृपा बरसेंगी और सूखी सुरक्षित रहेंगे उक्त जानकारी कार्यक्रम के संयोजन धीरज मनी, मीडिया प्रभारी सुरेश श्रीवास्तव एवं रमेश नागर द्वारा दी गई। यात्रा के शुभारंभ से पहले ही मंडीदीप थाना प्रभारी सुरेश मीणा एवं सतलापुर थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी दलबल के साथ मोर्चा संभाले हुए थे।