मोहब्बत का खौफनाक अंजामः सनकी प्रेमी ने दिनदहाड़े प्रेमिका के सीने को किया छलनी

इस बात को लेकर ‘JAAN’ पर किया जानलेवा हमला
रिपोर्टर : मनीष यादव
टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में मंगलवार को उस समय हड़कप मच गया जब चौपाटी पर दिनदहाड़े प्यार में पागल सिरफिरे युवक ने एक युवती को गोली मार दी। घटना में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसे इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार का मामले की जांच शुरू कर दी है।
टीकमगढ़ एसपी मनोहर मंडलोई ने बताया की यह मामला प्रेम प्रसंग का हैं। अनीषा जैन और आरोपी कपिल दोनों का आपस में प्रेम प्रसंग चल रहा था। उन्होंने बताया कि शादी की बात लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया हैं। घायल युवती को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया हैं। लड़की के सीने में गोली लगना बताया गया हैं। वहीं आरोपी युवक कपिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।
लड़की की हालत नाजुक
इधर गोली लगने से अमीषा गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। सवाल उठता है कि ऐसी भीड़भाड़ वाली जगह पर भी जब बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, तो ग्रामीण इलाकों का क्या हाल होगा ? फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।