13 और 14 जनवरी को निकाली जाएगी विशाल पद यात्राये
सिलवानी। क्षेत्र में सुख समृद्धि की कामना को लेकर मकर संक्राति के अवसर पर नर्मदा स्नान के लिए नगर से प्रतिवर्षानुसार इस बार भी विशाल पदयात्रा 13 और 14 जनवरी को निकाली जा रही है। ग्राम सिंहपुरी उचेरा से लगातार 3 वर्षों से समाजसेवी महेंद्र यादव द्वारा पैदल यात्रा निकाली जा रही है। महेंद्र यादव ग्राम सिंहपुरी के श्री हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ पदयात्रा कर लगभग 50 किमी दूरी तय कर मां नर्मदा तट बोरास घाट पहुंचेंगे, 14 जनवरी को भंडारा किया जावेगा। वहीं 22 वर्षों से पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश राय के नेतृत्व में नागरिकों का जत्था इस वर्ष भी पैदल ही रवाना होगा। नगर के मां विजयासन मंदिर से पदयात्रा प्रारंभ होगी एवं बजरंग चौराहे होते हुए उदयपुरा मार्ग से 40 किलो मीटर का सफर पैदल ही तय कर बोरास घाट मां नर्मदा तट पर यात्रा का समापन होगा। जहां भगवान शंकर जी का रूद्ध अभिषेक, कन्या पूजा, मां नर्मदा की पूजा, ब्राम्हण भोज भंडारा का आयोजन किया जाएगा।