मध्य प्रदेश

2 सगे भाई कुएं में डूबे, मौत: बकरी चराने गए थे, कुएं में नहाने के दौरान हुआ हादसा

ब्यूरो चीफ : संजय द्विवेदी
गैरतगंज । बुधवार को रायसेन जिले की गैरतगंज तहसील में 2 सगे भाइयों की कुएं में डूबने से मौत हो गई।
घटना गैरतगंज तहसील के ग्राम भंवरगढ़ की है जहां बकरी चराने गए 2 सगे भाई जब काफी देर तक घर वापस नहीं लौटे तो उनकी मां द्वारा उनको खोजते हुए जंगल पहुंची तो देखा दोनों बच्चे कुएं में डूबे मिले। इस घटना को देख मां जोर-जोर से रोने लगी। कुछ ग्रामीणों द्वारा बच्चों को ऊपर निकाला जब तक दोनों दम तोड़ चुके थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रायसेन जिले के गैरतगंज थाने के ग्राम भंवरगढ़ निवासी मदन सिंह आदिवासी के 2 पुत्र प्रियांशु उम्र 10 वर्ष और प्रशांत उम्र 14 वर्ष बुधवार की सुबह घर से बकरी चराने निकले थे पर रास्ते में एक कुएं में वह नहाने लगे। इसी दौरान नहाते नहाते दोनों बच्चे डूब गए जब 10 बजे तक बच्चे घर नहीं पहुंचे तो उनकी मां द्वारा उनको ढूंढने के लिए जंगल की ओर गई। यह देखा कि कुएं में दोनों बच्चे मिले, जिससे मां की चीख निकल गई और वह जोर-जोर से रोने लगी। रोने की आवाज सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे, वहीं बच्चों को बाहर निकाला।
माता-पिता और बहन का रो-रोकर बुरा हाल
इस घटना के बाद माता-पिता और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। घर में 2 भाइयों के अलावा एक बहन भी थी लेकिन इस घटना में दोनों बेटों की मौत के बाद अब एक बेटी ही बची है, जिसका भी रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही गैरतगंज थाना प्रभारी महेश टाडेकर मौके पर पहुंचे और दोनों बच्चों को सबको सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया यहां उनका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए गए।

Related Articles

Back to top button