22 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त, पुलिस ने किया मामला कायम

रिपोर्टर : प्रशांत जोशी
रायसेन । जिले के विकासखंड उदयपुरा की तहसील देवरी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत करहैया कला में श्रीराम (बबलू) आदिवासी पिता तुलसीराम आदिवासी ने अज्ञात कारणों के चलते बबूल के पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक श्रीराम (बबलू ) आदिवासी की दिमागी हालत खराब थी और उसका इलाज चल रहा था श्रीराम आदिवासी गुरुवार शाम 9 बजे बिना बताए घर से निकला परिवार वालों ने ढूंढा लेकिन कोई पता नहीं चला। सुबह जब देखा तो ग्राम के बाहर खेत पर लगे बबूल के पेड़ पर लटका मिला, घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है।
जानकारी मिलने पर थाना देवरी टीआई हरिओम पटेल अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और शव को निगरानी में लेकर पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए भेजा तत्पश्चात मार्ग कायम कर जांच शुरू की पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।