25 हजार घूस लेते आरक्षक गिरफ्तार, SI और दो आरक्षकों का भी नाम आया सामने, 50 हजार की थी डिमांड

रिपोर्टर : तारकेश्वर शर्मा
उज्जैन । मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के चिमनगंज मंडी थाने के आरक्षक रवि कुशवाहा को लोकायुक्त पुलिस ने आज 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. थाने में ही उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारा. आरक्षक पूर्व में क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले सटोरिए पर दोबारा सट्टा चालू करने के लिए दबाव बना रहा था और सट्टा चालू करने के एवज में रुपए मांग कर रहा था। फरियादी ने थाने के अन्य तीन पुलिसकर्मियों को भी सहयोगी बताया है. लोकायुक्त पुलिस थाने में कार्रवाई कर रही है.दरअसल चिमनगंज मंडी थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब थाने पर पदस्थ आरक्षक रवि कुशवाहा को लोकायुक्त पुलिस ने 25 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. उज्जैन के चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र निवासी मुकेश धमनानी और उसके दोस्त संजय सूर्यवंशी से मंडी थाने का आरक्षक रवि कुशवाह 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था. 50 हजार का इंतजाम नहीं होने पर मुकेश ने थाने पर आकर 25 हजार रुपए दिए। रिश्वत लेते ही उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने आरक्षक को गिरफ्तार कर लिया. लोकायुक्त टीम ने बताया कि यह रिश्वत क्रिकेट का सट्टा पुनः चालू करने का दबाव बनाने के लिए ली गई है. साथ ही यह भी बताया कि इस रिश्वत कांड में एक सब इंस्पेक्टर सहित दो और आरक्षकों का नाम भी लिया गया है, लेकिन जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।