लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, 350 मकान प्रभावित, दो दर्जन धराशायी

सिलवानी। सोमवार रात से शुरू हुई मूसलधार बारिश ने मंगलवार और बुधवार की सुबह तक जारी है। नगर एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों को जलमग्न कर दिया। लगातार बारिश के चलते सिलवानी नगर में जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। नगर में करीब 250 मकान प्रभावित हुए हैं, जबकि 10 से 12 मकान पूरी तरह से धराशायी हो गए हैं। पूरे क्षेत्र में 350 से अधिक मकानों पर बारिश का गंभीर असर पड़ा है।
तेज बारिश के कारण नगर के अलावा कई ग्रामीण इलाकों में भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे अनेक गांवों का सिलवानी से संपर्क टूट गया है और आवागमन बाधित हो गया है।
बाढ़ की इस गंभीर स्थिति में पूर्व मंत्री रामपालसिंह राजपूत, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्याम साहू, नगर परिषद अध्यक्ष रेशु विभोर नायक, भाजपा नेता विभोर नायक एवं पार्षद प्रदीप कुशवाहा ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने वार्डवासियों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
पूर्व मंत्री रामपाल सिंह राजपूत ने बाढ़ पीड़ित परिवारों से कहा, “इस दुख की घड़ी में हम और हमारी पार्टी का हर सदस्य आपके साथ खड़ा है। किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी। प्रभावित परिवारों को शीघ्र ही प्रशासन द्वारा उचित मुआवजा दिलाया जाएगा।”
नगर परिषद अध्यक्ष रेशु विभोर नायक ने भी भरोसा दिलाया कि, “नगर परिषद पूरी तरह से बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए तत्पर है।”
नगर परिषद द्वारा पूर्व मंत्री के निर्देशानुसार तीन स्थानों पर आवास और भोजन की व्यवस्था की गई है, ताकि प्रभावित लोगों को तात्कालिक राहत मिल सके।
भारी बारिश से उत्पन्न हालात से ग्रामीण इलाकों में नदी-नालों में उफान देखा गया, जिससे कई मार्ग बंद हो गए और जन-जीवन ठप हो गया है।
प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और राहत कार्य तेजी से जारी है।
पूर्व विधायक रामपाल सिंह राजपूत के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष श्याम साहू, नगर परिषद अध्यक्ष रेशु विभोर नायक, भाजपा नेता विभोर नायक, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला, दीपक रघुवंशी, मोनू मतांबर, पार्षद प्रदीप कुशवाहा, लखन चंदेल हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष राजीव सोनी रानू उपस्थित रहे।



