मध्य प्रदेश

विधानसभा में गूंजा सिविल अस्पताल के घटिया निर्माण का मुद्दा

विधायक देवेंद्र पटेल ने पूछा अधूरी बनी बिल्डिंग कैसे हुई विभाग के हैंडओवर
सिलवानी । आज विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सिलवानी विधायक देवेंद्र पटेल ने सिविल अस्पताल सिलवानी के अधूरे और घटिया निर्माण का मामला उठाया। उन्होंने कहाकि अधूरी बनी बिल्डिंग जिसको बीएमओ ने हैंडओवर लेने से मना कर दिया था उसको तत्कालीन सीएमएचओ ने कैसे विभाग के हैंडओवर करवा दिया और काम को पूर्ण बता दिया। उन्होंने कहा कि सिलवानी बीएमओ ने तकनीकी अधिकारियों के साथ निरीक्षण करके 20 अधूरे कामों को पूरा करने की मांग की थी जिनकी लागत तीन करोड़ 11 लाख है, यदि इसी राशि को स्वीकृत कर दिया जाए तो अस्पताल चालू होने की स्थिति में हो जाएगी। विधायक पटेल ने कहा कि यदि अधूरे पड़े काम पूरे नहीं होंगे तो आठ करोड़ 31 लाख की लागत से बनी यह बिल्डिंग गिरने लगेगी। उन्होंने इस भवन के घटिया निर्माण की जांच की भी मांग की।
उत्तर देते हुए स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहाकि भवन बनकर तैयार है जरूरी फर्नीचर व उपकरण लगाए जा रहे है और शीघ्र ही इस भवन में अस्पताल चालू हो जाएगा। जहां तक घटिया निर्माण की बात है तो इसके लिए तकनीकी अधिकारियों की एक कमेटी बना दी गई है, जांच दल की रिपोर्ट मिलने के बाद ठेकेदार के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
विधायक पटेल जिस 3 करोड़ 11 लाख के अतिरिक्त निर्माण कार्य के प्राक्कलन को स्वीकृत करने की बात कर रहे हैं। उसका भी परीक्षण कराकर जरूरी होने पर स्वीकृत कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button