मध्य प्रदेश
दो हजार दो फिर बनेगी कार्ययोजना, मनरेगा में चौथ वसूली

सिलवानी । जनपद पंचायत सिलवानी के एनआरएल lएम में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर सुदामा पंथी ग्राम पंचायतों की कार्ययोजना बनाने का खुले 1500 से 2000 की मांग की जा रही है।
इन दिनों जनपद पंचायत की विभिन्न शाखाओं में खुलेआम हितग्राहियों से लेकर पंचायत सचिव, रोजगार सहायक और सरपंचों से मांग की जा रही है।
भारत सरकार महत्त्वाकांक्षी योजना महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी श्यामाधर पाटिल द्वारा खुलेआम मेटेरियल बिल पास कराने के पांच से दस प्रतिशत राशि ली जा रही है।