मध्य प्रदेश

दिव्यांग की मदद करने दिव्यांग बना सहारा, दो वर्षो से परेशान थे दो दिव्यांग

बहोरीबंद ग्राम पंचायत का मामला 
ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास 
कटनी । मध्यप्रदेश के कटनी जिले अन्तर्गत आने वाली तहसील बहोरीबंद के समीप ग्राम भखरवारा का मामला सामने आया है । यहॉ गाव निवासी पीड़ित दिव्यांग मनीष यादव पिता मोती राम उम्र 35 वर्ष शरीर से 80% कमजोर हैं । ये युवक ग्राम पंचायत निवासी भखरवारा तहसील बहोरीबंद जिला मुख्यालय कटनी में दो वर्षो से ट्राई साईकिल के लिए भटक रहा था । जिसके लिये दिव्यांग संतकुमार चौहान ने अथक परिश्रम के साथ इस दिव्यांग को साईकिल उप्लब्ध कराई । इसी प्रकार से ग्राम पंचायत निवासी ग्राम बचैया का दिव्यांग सूरज कुमार चौधरी पिता रवीन्द्र कुमार चौधरी उम्र 8 वर्ष निवासी ग्राम बचैया शरीर से 100 % कमजोर है । ये दिव्यांग बोल नहीं सकता, देख नहीं सकता है साथ ही पैरों से भी कमजोर होने के कारण काफी परेशान है । इन दोनों के लिए ही दिव्यांग संतकुमार ने अथक परिश्रम के साथ लग कर दोनों ही दिव्यांगो साईकिल दिलवाकर उनके लिए सहारा बने ।
देखा जाएं तो मध्यप्रदेश सरकार की लगातार दिव्यांग योजनाओं का लाभ देने के लिए बड़े बड़े शिविर का आयोजन व सर्वे किया जाता हैं फिर भी इनकी समस्या का समाधान करने के लिए शासन प्रशासन विफल हो जाता हैं ।जिसका मुख्य कारण है सही जानकारी न मिल पाना और सर्वे के दौरान इनका वंचित रह जाना है । अगर राज्य सरकार व जिला प्रशासन इनके लिये अच्छे प्रबंध व लगाये गये क्षेत्रों में शासकीय सेवा कर्मचरियो की लगातार समीक्षा बैठक करे । तो शायद ही कोई दिव्यांग इन योजनाओं से वंचित रह पाये ।
दोनों दिव्यांगो के खिल उठे चेहरे- विगत दिवसीय एमआरसी अनवर खान, विनोद कुमार, गोलू सहित स्टाप व पीड़ित परिवार के सदस्यों की उपस्थित में साईकिल वितरण की गई ।
दिव्यांग सूरज कुमार चौधरी, मनीष यादव एवं संतकुमार चौहान ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

Related Articles

Back to top button