धार्मिक

बड़ी माई मंदिर मैं कन्या भोज एवं विशाल भंडारा का आयोजन संपन्न

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया

उमरियापान । नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों मैं चैत्र नवरात्रि के समापन अवसर पर भंडारा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में उमरियापान सहित ग्रामीण अंचलों का आस्था का केंद्र मैं शुक्रवार को प्रसिद्ध बड़ी माई मंदिर मैं माता रानी की विशेष पूजा अर्चना कर कन्या भोज एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें नगर सहित ग्रामीण अंचलों की कन्याओं ने हलवा, पुड़ी , खीर एवं फल फूल का प्रसाद ग्रहण किया। आयोजक समिति बड़ी माई मंदिर समिति ने कन्याओं पैर धोकर कन्या पूजन कर भोजन कराया एवं अंत में दक्षिणा देकर कन्याओं की विदाई की । कन्या भोज के तत्पश्चात विशाल भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें नगर सहित गर्मीण अंचलों से आए श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद ग्रहण किया । इस अवसर पर नेमचंद चौरसिया, पंडा गोरेलाल चौरसिया व आयोजक समिति के बसंत चौरसिया, विजय दुबे, राजेश ब्यौहार, अश्विनी शुक्ला, सतीश गौतम, प्रदीप चौरसिया , संदीप सोनी, आशीष चौरसिया, नंदू नामदेव, वैभव चौरसिया, सुशांक चौरसिया, बड्डा गुप्ता, चंद्रेश चौरसिया, जक्कल चौरसिया, अज्जू सोनी, प्रमोद गुप्ता, फागू राम पटेल, जितेंद्र अरोरा, यतेंद्र गौतम, दिन्नू चौरसिया, बसंत गर्ग, टीटू श्रीवास्तव, राजेश नामदेव, दीपक चौरसिया, नवीन चौरसिया, थाना प्रभारी गणेश प्रसाद विश्वकर्मा, एएसआई अवध भूषण दुबे, मानसिंह मार्को, योगेंद्र सिंह राजपूत, रत्नेश दुबे आदि मातारानी के भक्तों ने मंदिर में पहुंच कर हवन पूजन कर प्रसाद ग्रहण किया ।

Related Articles

Back to top button