मध्य प्रदेश

जिला पशु चिकित्सा एवं डेयरी विभाग का हुआ कायाकल्प विभिन्न रंगों से जगमगा उठा भवन

पौधरोपण भी कराएं 17 फरवरी को स्वास्थ्य मंत्री विकास यात्रा के दौरान करेंगे भवन का लोकार्पण
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन। जिला पशु चिकित्सालय एवं डेयरी विभाग भवन बदला बदला नजर आ रहा है। क्योंकि विभागीय अधिकारियों ने नये दो मंजिला भवन का रंग रोगन कराया। बल्कि दो मंजिला भवन में वीडियो कॉल कॉन्फ्रेंस हॉल से लेकर अतिथि कक्ष और कंप्यूटर हॉल सहित नीचे विभागीय अधिकारी कर्मचारियों की बैठक व्यवस्था को व्यवस्थित तरीके से की गई है । साथ ही नया फर्नीचर भी स्थापित कराया गया है ।उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ प्रमोद कुमार अग्रवाल, क्लर्क कैलाश रघुवंशी ने बताया कि 17 फरवरी शुक्रवार को विकास यात्रा के दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं सांची विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक डॉ राम चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष बबलू मीणा नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा इस भवन का लोकार्पण किया जाएगा। इसके साथ ही नई सीसी सड़कें बनाई गई हैं सड़कों के किनारे नारियल सहित अन्य फलदार पौधे भी रो पर गए हैं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी इस कायाकल्प भवन का लोकार्पण 17 फरवरी शुक्रवार को करने जा रहे हैं पशु चिकित्सा एवं डेयरी विभाग भवन रायसेन इन दोनों बदला बदला नजर आ रहा है । साथ ही मेनगेट को भी रंग रोगन करके जगमगा दिया है।
2 मंजिला इस भवन में पशुपालन कान्फ्रेंस हॉल पैंट्री रूम टॉयलेट सहित कार्यालय भंडार और अतिथि गृह कक्ष बनाया गया है ।जो बहुत ही सुसज्जित तरीके से आकार ले चुका है।

Related Articles

Back to top button