पर्यावरणमध्य प्रदेश

वनों का संरक्षण करना हम सबका दायित्व हैं : रघुवंशी

प्रतापगढ़ के स्कूलों में वन विभाग ने चलाया वनमित्र अभियान
सिलवानी। आदिवासी अंचल के ग्राम प्रतापगढ़ में वन परिक्षेत्र जैथारी के अंतर्गत वन मित्र अभियान का शुभारंभ प्रतापगढ़ के सरस्वती शिशुमंदिर विद्यालय में दीप प्रज्वलन कर सरस्वती पूजन के साथ हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर वन रक्षकों द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेंजर रोहित पटेल ने बताया कि वन मित्र अभियान के माध्यम से हम आप सभी से यह अनुरोध करने आये है कि वनों की सुरक्षा का दायित्व हम सब का है क्योंकि वनों के कारण ही हम सब का जीवन सुरक्षित है। ये पर्यावरण स्वच्छ है किन्तु महुआ संग्रहण, तेंदूपता संग्रहण आदि कि सुगम प्राप्ति हेतु आमजनों द्वारा वन में आग लगा दी जाती है जिससे वनों में अत्यधिक वन संपदा की क्षति हो रही है, इसलिए आप सभी बच्चे हमारा सहयोग करें अपने घर और गाँव में सभी को यह समझाए कि वन में आग न लगाए एवं यदि वह में आग लगी है तो हमें सूचना प्रदान कर वन मित्र बने। इसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक सिंह रघुवंशी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वनों की महत्ता बताते हुए वनों की सुरक्षा हम सब का दायित्व है क्योंकि वन है तो जीवन है।उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना महामारी के समय लोग शहरों से गांवों की ओर आये क्योंकि वनों के कारण हमारे यहां का वातावरण शुद्ध है, ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में हमें प्राप्त हो रही है किंतु जैसे जैसे पेड़ कम होंगे आक्सीजन मात्रा भी कम होगी, जल-वायु प्रभावित होगी जिसके कारण सम्पूर्ण प्रकृति में अस्थिरता उत्पन्न होगी एवं हम सब विनाश की स्थिति पर खड़े हो जाएंगे। इसलिए हम सब को मिलकर वनों को आग से, अवैद्य पेड़ कटाई, उत्खनन आदि से वनों की सुरक्षा के लिय वन मित्र बनकर वनों की गतिविधियों की सूचना वन विभाग की टीम को देना चाहिए एवं हम स्वयं से जैसे भी वन सुरक्षा करने में समर्थ है हमको करनी चाहिए।
इसके साथ ही शा.उच्च.मा. विद्यालय प्रतापगढ़ में भी वन मित्र अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य महेंद्र ठाकुर, पदम सिंह, चुन्नी लाल, द्वारका राठौर, केशव राठौर, हीरालाल, शिशु मंदिर प्राचार्य वीरेन्द्र यादव, आशीष रघुवंशी सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button