राइज मिल के चावल में मिला रासायनिक उर्वरक

रायसेन । रायसेन जिला मुख्यालय के ग्राम खरवई स्थित एमएएसपी कंपनी के चावल में (पेस्टिसाइड) रासायनिक उर्वरक मिलने पर फूड विभाग ने कंपनी को नोटिस जारी किया है और जांच उपरांत कार्यवाही करने की बात कही है।
रायसेन मुख्यालय के खरबई स्थित एमऐएसपी राइस मिल से फूड विभाग द्वारा सैंपल लिए जाने के बाद उसमें (पेस्टिसाइड) रासायनिक उर्वरक मिलने पर खाद विभाग द्वारा कंपनी को नोटिस जारी किया गया है तो वही जाँच रिपोर्ट आने के बाद एमएएसपी राइस मिल पर कार्यवाही करने की बात मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खत्री द्वारा कही जा रही है।डॉ दिनेश खत्री ने कहा कि जिले भर से खाद्य विभाग की टीम द्वारा सैंपल लिए गए थे जिसमें खरवई स्थित एमएएसपी राइस मिल से भी सैंपल लिया था जिसमें पेस्टीसाईड रासायनिक उर्वरक पाया गया है रिपोर्ट आने के बाद कंपनी पर विधि संगत कार्यवाही की जाएगी।वही कंपनी के एमडी अनिल कुमार का कहना है कि हमारी कंपनी किसी ब्रांड को तैयार नहीं करती है और हमारे यहां से कभी कोई सैंपल नहीं लिया गया है आगे अगर नोटिस आएगा तो हम उसका जवाब देंगे वैसे यह आरोप निराधार हैं कि हमारी कंपनी एमएएसपी राइज मिल से सैंपल लिए गए हैं और जिस में रासायनिक उर्वरक पेस्टिसाइड पाया गया है यह बात पूर्णता गलत है। जबकि खाद्य विभाग कंपनी द्वारा दिये गये बयान को ग़लत बता रहा है।
