ठेकेदार गांव-गांव बिकवा रहा शराब, शाम होते ही मयखानों में तब्दील हो जाती है अण्डा, चना सहित अन्य दुकानें
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । उमरियापान स्थित शराब दुकान ठेकेदार द्वारा लायसेंस की आड़ में गांव-गांव अवैध पैकारिया खुलवाकर शराब बिकवाने का मामला सामने आया है जहां पर ठेकेदार के गुर्गें द्वारा खुलेआम गांव-गांव शराब टू व्हीलर एंव फोर व्हीलर से पहुंचाई जा रही है और वहीं से शराब का विक्रय किया जाता है।
स्मरण रहे कि उमरियापान स्थित शराब दुकान में पिछले दिनों विश्व हिन्दू परिषद के प्रखण्ड अध्यक्ष द्वारा उमरियापान थाना एवं एसपी कटनी को ज्ञापन पत्र सौंपा गया था कि उमरियापान में गाँव गाँव अवैध शराब बिक्री की शिकायत की थी लेकिन आज तक ठेकेदार एवं अवैध शराब की पैकारियां बंद नहीं हुई l सुरा प्रेमियों ने बताया कि संबंधित शराब दुकान में रेट लिस्ट भी चस्पा नहीं किया गया और रात के समय बाहर के व्यक्तियों से तय दर से अधिक की वूसली की जाती है और यदि संबंधित व्यक्ति दुकान कर्मचारियों से ज्यादा रेट के संबंध में बात करता है तो ठेकेदार के गुर्गे लड़ने पर आमादा हो जाते है। लिहाजा मदिरा के शौकीन व्यक्ति ज्यादा दाम देकर शराब लेते है ।
नहीं देते है बिल
सरकार द्वारा आये दिन शराब दुकानों में तय दर से अधिक दाम पर वसूली की शिकायत पर सख्त रुख अपनाते हुये यह व्यवस्था लागू की थी कि शराब दुकान संचालक अब अनिवार्य रुप से बिल सभी ग्राहकों को देंगे लेकिन ठेकेदार किस तरह से बेलगाम हो रहे है इसकी बानगी उमरियापान स्थित शराब दुकान में देखने को मिल रही है जहां पर सभी नियमों को रौंदते हुये शराब लेने पर बिल नहीं दिया जाता है और जो व्यक्ति बिल की बात दुकान कर्मचारी से करता है तो उल्टा दुकान कर्मचारी द्वारा यह कह दिया जाता है कि लेना है लो बिल नहीं देंगे। सवाल यह उठता है कि यदि संबंधित शराब दुकान में निर्धारित रेट के अनुसार शराब का विक्रय किया जा रहा है तो बिल देने में क्या परेशानी है। बिल देने में आनाकानी करने से एक बात स्पष्ट हो रही है कि शासन द्वारा निर्धारित रेट से अधिक में मदिरा का विक्रय किया जा रहा है और मदिरा प्रेमियों को खुलेआम लूटने का काम किया जा रहा है।
होटल, ढ़ाबा सहित अन्य दुकानों में पिलाई जाती है शराब
सूत्रों ने बताया कि उमरियापान थाना अंतर्गत बम्हनी, महनेर, शुक्ल पिपरिया, मुरवारी, गनयारी, परसेल, घुघरी, घुघरा, पचपेढ़ी, टोला, बरेली, बार, अमकुही आदि गांवों में शराब ठेकेदार के गुर्के द्वारा टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर द्वारा अवैध शराब की सप्लाई की जाती है l अवैध शराब बेचने वाले होटल, ढाबा सहित चना, अण्डा की दुकानों में खुलेआम शराब पिलाई जाती है और कई बार रात के समय विवाद की स्थिति तक पैदा हो जाती है। कुछ तथाकथित दुकानदारों द्वारा मदिरा सेवन करने वाली सामग्री को मनमाने दाम पर बेंचकर खुलेआम लूट मचाकर रखी गई है जिससे किसी भी दिन कोई अप्रिय घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता।