धार्मिकमध्य प्रदेश

पंच कुण्डात्मक श्रीराम महायज्ञ श्री हनुमान जी स्थापना एवं श्रीमद भागवत ज्ञानगंगा महोत्सव 19 मई से

गंजबासौदा । विदिशा जिले के ग्राम आबूपुर कुचौली तह. त्योंदा में पंच कुण्डात्मक श्रीराम महायज्ञ श्री हनुमान जी प्राण प्रतिष्ठा एवं श्रीमद भागवत ज्ञानगंगा महोत्सव का आयोजन 19 मई से 25 मई तक किया गया है।
अखिल ब्रह्माण्ड नायक परम पिता परमेश्वर एवं श्री हनुमान जी महाराज की असीम कृपा से ग्राम कुचौली में पंचकुण्डात्मक श्रीराम महायज्ञ श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानगंगा का आयोजन किया जा रहा है । जिसमे श्रीमद्भागवत कथा वाचक पं. श्री अभिषेक कृष्ण शास्त्री वृंदावन, सिलवानी वालो के मुखारविंद से प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होगी। यज्ञाचार्य पंडित दिनेश पराशर जी के आचार्यत्व में पंचकुण्डात्मक श्रीराम महायज्ञ एवं श्री हनुमान जी प्राण प्रतिष्ठा की जावेगी। जिसकी कलश यात्रा 19 मई को प्रात 9 बजे निकाली जावेगी। यज्ञ कार्यक्रम प्रात 7 बजे से 1 बजे तक पूर्णाहुति 25 मई को होगी।
आयोजक समिति ने सभी ग्रामवासी, क्षेत्रवासी धर्मप्रेमी बंधुओं से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर तन मन धन से सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनायें एवं जीवन को कृतार्थ करने का आग्रह किया है।

Related Articles

Back to top button