मध्य प्रदेश

रिमझिम और झमाझम बारिश से मौसम सुहावना बना, नदी नाले उफान पर, जनजीवन अस्त व्यस्त

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । इस समय रिमझिम और झमाझम बारिश से मौसम एकदम सुहावना खुशनुमा बन गया है चारों ओर हरियाली ही हरियाली दृष्टिगोचर हो रही है खेतों में खड़ी खरीफ फसलें भी अपनी यौवनावस्था में है जिन्हें बरसात का यह अमूल्य जल अमृत के समान है पिछले 2 दिनों से हो रही अच्छी बारिश से यहां के नदी नाले सुनार नदी ,करंजुआ नाला, तिगरा नाला अजगरा नाला देहार नदी आदि सभी उफान पर हैं लगातार बारिश से रोजमर्रा के कामकाज पर असर पड़ा है देखा जाए तो आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है लगातार बारिश को देखते हुए एहतियात के तौर पर जिला पंचायत सदस्य जनकरानी, करण सिंह गौड प्रतिनिधि मोती गौड द्वारा ग्रामवासियों से निवेदन किया है कि जिनके मकान कच्चे बने हुए हैं यदि तेज बारिश के कारण किसी प्रकार की मकानों को क्षति पहुंचती है तो वह सावधानी बरतते हुए संभावित खतरे को देखते हुए मकान को खाली कर प्रशासन को सूचित करें जिससे सुरक्षा के उपाय व व्यवस्था की जा सके।

Related Articles

Back to top button