मध्य प्रदेश

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों ने राजस्व विभाग पर लगाए गंभीर आरोप

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । जिले के तेंदूखेड़ा तहसील के ग्राम देवरी लीलाधर में 55 हेक्टेयर राजस्व भूमि को हैंड ओवर करने के लिए अवैध कब्जा हटाने की कार्यवाही पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा की जा रही है । अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को लेकर ग्रामीणों एवं महिलाओं ने पटवारी आरआई पूरी राजस्व टीम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की पहले जमीन पर कब्जा धारियों को नोटिस काटकर 10 से 20000 की वसूली करते हुए भूमि के पट्टे देने का आश्वासन दिया गया और अब इस भूमि से कब्जा हटाकर बेदखल किया जा रहा है। देवरी लीलाधर की 25 से 30 एकड़ भूमि पर अवैध कब्जा बताया जा रहा है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई राजस्व और वन विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा की जा रही है ।
इस दौरान मौके तेजगढ़ थाना प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय, इमलिया चौकी प्रभारी आनंद कुमार, एसडीओ फॉरेस्ट रेंजर नीरज पांडे, नायब तहसीलदार बड़ी संख्या में पुलिस बल वन विभाग राजस्व अमला की मौजूदगी में यह कार्यवाही चल रही है। बताया जाता है भूमि को कब्जा मुक्त करवाकर पौधरोपण प्लांटेशन लगाया जाना है।

Related Articles

Back to top button