मध्य प्रदेश

हत्या की उच्चस्तरीय जांच को लेकर साहू समाज ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

रिपोर्टर : विनोद साहू
बरेली । दिनांक 12 अप्रैल 2023 को भोपाल के बिलखिरिया थाना क्षेत्र में मंडीदीप निवासी बृजेश साहू की वाहन सहित जलाकर हत्या करने की घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने के लिए नगर साहू समाज समिति बरेली ने एसडीएम संतोष मुद्गल को मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन अनुविभागीय अधिकारी बरेली के नाम ज्ञापन सौंपा है । साहू समाज का कहना है ज्ञापन के माध्यम से हम मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश अनुविभागीय अधिकारी बरेली से अनुरोध करते हैं कि बृजेश साहू जो कि मंडीदीप निवासी है पुलिस को बावलिया खुर्द रोड आमद हेरा के पास नॉर्टन गाड़ी एवं बृजेश साहू की जली हुई लाश पड़ी मिली इस घटना से ऐसा ज्ञात हुआ कि गाड़ी को पहले खड़ा किया गया उसके बाद गाड़ी एवं बृजेश को डीजल डालकर आग लगाई गई शक है कि गाड़ी के डीजल का ढक्कन खुला मिला है और गाड़ी से 5 फीट की दूरी पर पड़ी मिली परिवार के लोगों ने आशंका व्यक्त करते हुए बताया है कि बृजेश साहू मंडी मैं लोडिंग अनलोडिंग का कार्य करते थे तथा 2 दिन पूर्व उनका मंडी में कुछ लोगों से विवाद हुआ था और दिनांक 11 मई 2023 की रात्रि को बृजेश साहू मंडी से बैतूल जाने हेतु गाड़ी लेकर निकले थे तभी रास्ते में उनकी गाड़ी रोककर उनकी गाड़ी जलाई गई एवं उन पर डीजल डालकर उनकी हत्या की गई है परंतु पुलिस प्रकरण की ठीक ढंग से जांच नहीं कर रही है। इसलिए मध्य प्रदेश साहू समाज के समस्त लोग इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराना चाहते हैं और पीड़ित परिवार को इस घटना के विषय में न्याय के लिए गुहार लगाते हैं बरेली साहू समाज के अध्यक्ष लक्ष्मण साहू, सुनील साहू, श्रवण कुमार साहू, मुकेश कुमार साहू, संतोष साहू, राजेश साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष परसराम साहू आदि मिलकर ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के दौरान बरेली स्वर्णकार समाज ने भी साहू समाज का साथ दिया और श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने भी ज्ञापन में सहयोग करते हुए इस आगजनी की गहनता से जाँच की माँग की ।

Related Articles

Back to top button