कृषिमध्य प्रदेश

देवरी भारतीय किसान यूनियन ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

पोर्टल पर पंजीयन का रकबा नहीं दिखाने से किसान हो रहे हैं मूंग का पंजीयन करवाने के लिए परेशान
पंजीयन के लिए मात्र 3 दिन शेष बचे अभी तक नहीं दिखा रहा पोर्टल पर मूंग का रकबा

रिपोर्टर : प्रशांत जोशी
देवरी । एक और भारतीय जनता पार्टी सरकार किसानों की हितेषी सरकार बताती है और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह किसान का बेटा बताते हैं दूसरी और सरकार द्वारा बनाई गई योजनाओं के लिए किसान सबसे ज्यादा परेशान होता है सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी करने के लिए 7755 रुपए प्रति कुंटल में मूंग की खरीदी की जाएगी इसके लिए किसानों को पंजीयन करने के लिए भटकना पड़ रहा है किसान पंजीयन केंद्रों पर पहुंचते हैं तो बताया जाता है कि पोर्टल पर मूंग का रकबा शो नहीं हो रहा है इसलिए पंजीयन नहीं हो पा रहा है जिले में 8 मई से पंजीयन शुरू होकर 19 मई तक पंजीयन किया जाना है जबकि 17 मई तक पोर्टल पर किसानों का रकबा शो नहीं कर रहा है जिससे किसान पंजीयन करवाने से वंचित हो रहे हैं जबकि किसानों के पंजीयन करने के लिए मात्र 3 दिन शेष बचे हुए हैं ऐसे में किसानों का मुंग पंजीयन होना संभव नहीं है जबकि बीते साल मूंग का समर्थन मूल्य 7225 रुपए प्रति कुंटल था जो अब 480 रुपए बढ़कर 7755 रुपए कर दिया गया है इसी के लिए किसान मूंग का पंजीयन कराने के लिए पंजीयन केंद्रों के चक्कर काट रहे है दिन दिन भर केंद्रों पर बैठे रहने के बाद भी किसानों का पंजीयन नहीं हो पा रहा है जबकि जिम्मेदार अधिकारियों को इसके बारे में कई बार अवगत करा चुके हैं उसके बाद भी आज तक जिम्मेदार अधिकारियों ने इस और ध्यान नहीं दिया इसी को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन संगठन द्वारा तहसील में पहुंचकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौंपा था जिसमें किसानों की समस्या को देखते हुए पंजीयन की तारीख बढ़ाने की मांग की गई दूसरी और पोर्टल पर पंजीयन का रकबा नहीं दिखाए जाने से किसानों का पंजीयन नहीं हो पा रहा इसकी मांग की गई थी पोर्टल पर सुधार कराया जाए।
पटवारी कर चुके है गिरदावरी
पटवारियों ने गिरदावरी करके कितने रकबे में मूंग बोई गई है इसकी जानकारी तो जुटा ली और यह जानकारी किसान पोर्टल पर भी शो कर रही है लेकिन जो किसान पंजीयन कराने जा रहे हैं यह जानकारी पंजीयन पोर्टल पर शो नहीं कर रही है इस कारण किसान पंजीयन केंद्रों से निराश होकर लौट गए हैं अब यह चिंता किसानों को सताने लगी है कि तीन दिन मूंग का पंजीयन करने के लिए शेष बचे हुए हैं यह पंजीयन हो पाएंगे या नहीं जिम्मेदार यह तक बताने के लिए तैयार नहीं है कि पंजीयन किसानों के हो पाएंगे या नहीं यदि किसानों का मूंग का पंजीयन नहीं हो पता तो उन्हें अपनी मूंग मार्केट में ओने पौने दामों में व्यापारियों को बेचनी पड़ेगी क्योंकि मंडियों में भी समर्थन मूल्य के रेट पर व्यापारी खरीदी नहीं करते इस कारण किसान मूंग का पंजीयन कराकर अपनी मूंग समर्थन मूल्य केंद्रों पर बेचना चाहता है इसी के लिए पंजीयन करने केंद्रों के चक्कर लगा रहा है।
भारतीय किसान यूनियन देवरी जिला रायसेन द्वारा मूंग के रजिस्ट्रेशन केंद्र में पंजीयन में गड़बड़ी एवं रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाने को लेकर भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा, ठाकुर वीरेंद्र सिंह, संभागीय अध्यक्ष एवं जिला उपाध्यक्ष संतोष रघुवंशी देवरी, पुरुषोत्तम रघुवंशी, महिपाल गगोलिया, बबलू रघु आदि क्षेत्र के किसानों दोबारा भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।

Related Articles

Back to top button