मध्य प्रदेश

बिजली की अघोषित कटौती को लेकर नगर वासियों ने ओआईसी सौंपा ज्ञापन

रिपोर्टर : कमलेश अवधिया
साईखेड़ा । नगर साईखेडा में लगातार बिजली की अघोषित कटौती को लेकर नगर परिषद साईखेडा वासियों ने कनिष्ठ अभियंता साईखेडा को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में नगर में फैली जीर्ण-शीर्ण बिधुत तारों को बदलने, फीडर सेपरेशन कर कटौती करने, नगर 132 केवी की बिधुत सब स्टेशन बनाए जाने की मांग को लेकर अपनी बात रखी।विधुत की अघोषित कटौती से दैनिक उपभोक्ता सुबह से पानी को मोहताज हो जाते, घरों में भीषण गर्मी से बूढ़े बच्चे हालाकान होते, गरीब तबका सुबह शाम आटा पिसवाने को लेकर परेशान होता है, रात्रि चहुंओर पसरी गंदगी से मच्छरों के कारण रत जगा करना पड़ता है । ज्ञापन मुख्य अभियंता जबलपुर, शिक्षा परिवहन मंत्री भोपाल ऊर्जा मंत्री भोपाल, और कलेक्टर एसडीएम के नाम ईमेल से ज्ञापन सौंपा है। इस मौके नगर के कृषक सुरेंद्र तोमर, प्रेमनारायण पटेल, समाधान संस्था अध्यक्ष ब्रजेंद्र सिंह पटेल, आशीष तिवारी, महामंत्री विशेष अबधिया,भाग्यवानसिंह धाकड़, गौरीशंकर नाथ मोनी साहू और अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button