मध्य प्रदेशमनोरंजन

आकाशवाणी सागर से नियमित श्रोताओं का मोह भंग, विविध भारती के कार्यक्रम थोपने से विकर्षण शुरू

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । बुंदेलखंड की बुंदेली बोली को पूरे भारतवर्ष में आकाशवाणी सागर के माध्यम से प्रसारित किया जा रहा था यही नहीं बुंदेलखंड के जो भी श्रोता अन्य प्रदेशों में जॉब कर रहे हैं उन्हें भी अपनी बुंदेली माटी की सोंधी सोंधी खुशबू का आनंद आकाशवाणी सागर से बुंदेली बोली में मिल रहा था सुबह से लेकर रात 11:00 बजे तक जो कार्यक्रम निरंतर आकाशवाणी सागर से स्थानीय स्तर पर जा रहे थे वह आम श्रोता में काफी लोकप्रिय और उनके पसंद के थे प्रसार भारती एवं भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की कुदृष्टि के कारण आकाशवाणी सागर के
पर कुतरकर इसे आकाशवाणी के स्थान पर विविध भारती में विलय करने जैसी चाल चलने से अब आकाशवाणी सागर बुंदेली भाषा की आकाशवाणी ना रहकर विविध भारती में ढल गई है ऐसे अप्रत्याशित निर्णय से श्रोताओं में काफी असंतोष बन गया है यही नहीं अब आकाशवाणी सागर के श्रोताओ को अपने कार्यक्रम का इंतजार नहीं करना पड़ता क्योंकि आकाशवाणी सागर से स्थानीय कार्यक्रम बंद कर दिए गए हैं जो श्रोताओं की रूचि और पसंद के थे इस अचानक बदलाव से जो भी विकर्षण आया है उससे आकाशवाणी अब एक मनोरंजन का साधन मात्र रह गई इससे बुंदेलखंड के अलावा पूरे भारतवर्ष में जो बुंदेली बोली का प्रचार प्रसार आकाशवाणी सागर के माध्यम से भली-भांति हो रहा था वह नगण्य हो गया सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह है कि आकाशवाणी सागर के नियमित सुधि श्रोताओं में आकाशवाणी सागर के स्नेह और लगाव के कारण आपस में आत्मीय पारिवारिक संबंध बन गए थे आकाशवाणी सागर ने बुंदेली के प्रचार प्रसार के अलावा लोगों को आपस में जोड़ने का काम भी किया था वर्तमान में अब देखा जा रहा है कि आकाशवाणी के प्रति श्रोताओं का वह स्नेह और लगाव नहीं रहा जो पहले हुआ करता था बुंदेलखंड का यह इकलौता आकाशवाणी केंद्र है जो बुंदेली कार्यक्रमों के लिए प्रसिद्ध था जिसकी प्रसिद्धि पूरे भारतवर्ष में देखी सुनी गई प्रसार भारती और भारत सरकार यदि पुनः आकाशवाणी सागर के कार्यक्रमों को पूर्वानुसार बहाल करता है तो निश्चय ही आकाशवाणी सागर बुंदेलखंड का नाम रोशन करेगी।

Related Articles

Back to top button