खेल

अभाविप द्वारा महाविद्यालय ग्राउंड में हैलीपैड बनने की अनुमति ना देने के लिए एसडीएम को सौपा ज्ञापन

सिलवानी । शासकीय महाविद्यालय सिलवानी का खेल ग्राउंड नाम मात्र है जहाँ पर कॉलेज के छात्र छात्राए अपने चौमुखी विकास के लिए उपयोग करते है ग्राउंड में हेलीपैड बन जाने से विद्यार्थियों को समस्या का सामना करना पड़ेगा जो की उनके चौमुखी विकास में एक बाधा है।और वहा हैलीपैड बनने से वाहनो का आवागमन बढ़ जाएगी जो की विद्यार्थियों के साथ भविष्य में दुर्घटना का कारण भी बन सकता है और खेल के लिए छात्र छात्राओं के पास सिर्फ वही एक ग्राउंड है जो की जनभागीदारी द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए समतल कराया गया था ताकि छात्रा छात्राएं अपना चौमुखी विकास कर सकें l हेलीपैड के लिए अन्य भी विकल्प है जैसे शासकीय क़ृषि भूमि एवं शासकीय मंडी की भूमि परन्तु विद्यार्थियों के पास केवल एक ही यह खेल ग्राउंड बचा है अतः महोदय जी से निवेदन है की वह ग्राउंड छात्रा छात्राओं को स्वतंत्र दिया जाए ताकि वह अपनी सारी गति बिधि उस ग्राउंड में कर सके जैसे एनसीसी, प्रेक्टिस, खेल, आदि ज्ञापन देने वालों मे में बड़ी संख्या में विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button