मध्य प्रदेश

बेसलाइन सर्वे कर महिलाओं को दी समझाइश

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा इन्टर्नशिप योजना के अंतर्ग जिले के सीएम फेलो आदर्श कुमार दुबे के नेतृत्व में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का बेसलाइन सर्वे कार्य प्रारंभ किया। साथ ही गाँव की महिलाओं को इस योजना का उद्देश्य बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना से प्रदेश की प्रत्येक महिला को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करना है तथा आत्मनिर्भर बनना है जिससे आप अपने बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण जैसी जरूरतें को पूरा कर सके ।
ब्लॉक के मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र बलराम लोधी, अमित लोधी और विश्राम सिंह ठाकुर ने ग्राम पंचायत मबई में घर-घर जा कर पात्र लाडली बहनो का बेसलाइन सर्वे किया जिसमे महिलाओं से सर्वे के दौरान 10 जून से जो पैसे महिलाओं को मिलेंगे उसके उपयोग के बारे में जाना महिलाओं ने बताया कि यह योजना हम लोगो के लिए बहुत ही फायदेमंद योजना है एवं इस योजना के लिए महिलाओं ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं जनसेवा मित्रो ने ग्रामीणों को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारियां भी प्रदान की । इस दौरान उन्होंने कोटेशन के माध्यम से कहा कि ये कह के दिल ने हमारे हौसले बढ़ाए हैं 44 डिग्री की धूप के आगे ख़ुशी के साए हैं। सभी महिलाओं का फीडबैक भी लिया।

Related Articles

Back to top button