मध्य प्रदेश

गुड़ चना युक्त प्याऊ के समापन पर राहगीरो को पिलाया शरबत

समाजसेवी मुकेश बसेडिया का जनहित में सराहनीय कार्य
रिपोर्टर : बृजेन्द्र कुशवाहा
गाडरवारा । नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेड़िया द्वारा हलहारिणी अमावस्या के अवसर पर उनके द्वारा सतुवाई अमावस्या से शुरू किये गए गुड़ चना युक्त प्याऊ के समापन पर राहगीरो को शीतल जल, नीबू पानी एवं शरबत पिलाकर मुंह मीठा कराया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम पं सत्यनारायण शास्त्री ने वरुण देवता का वैदिक रीति से पूजन कराया व प्याऊ सेवा का विधिवत विसर्जन किया । कार्यक्रम में मुकेश बसेड़िया ने कन्याओ के पद पखार एवं पूजन कर उन्हें वस्त्र व पठन लेखन सामग्री प्रदान कर आशीर्वाद लिया। उंन्होने कहा कि शास्त्रों में भूखे को भोजन एवं प्यासे को पानी देना पुण्य का कार्य माना गया है। इस प्याऊ से अनेक राहगीरों को लाभ हुआ। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अनिल पटैल ने कहा कि भीषण गर्मी के मौसम में राहगीरों को गुड़ चने के साथ शीतल जल पिलाना सेवाभावी कार्य है। उल्लेखनीय है कि वैशाख माह की सतुवाई अमावस्या पर गुड़ चना के साथ प्याऊ का शुभारंभ किया था जिसमे राहगीरो एवं आदिवासियों को शीतल जल के साथ अल्प आहार के रूप में गुड़ चना भी रखा गया था ।
विगत महीनों से प्रतिदिन साफ एवं स्वच्छ शीतल जल तथा गुड़ चना की सेवा सतत दो माह से भीषण गर्मी में अनवरत जारी रही और ये उपरोक्त सेवा कार्य का आठवां वर्ष है । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में हरीश स्थापक, पं नारायण प्रसाद दुबे, पं अरुण तिवारी, पं ओमप्रकाश दुबे, संदीप स्थापक, मधुसूदन पटेल, शिवेंद्रकांत पुरी, राहुल तिवारी, लाल साहब कौरव, देवकरण कौरव, वीरेंद्र वैष्णव, अरूण सिलावट, सज्जाद अली, इमरान खान की गरिमामयी उपस्थित रही । कार्यक्रम में
विगत माह से जल सेवा में सहयोग देने वाले माँ विजयासन इंस्टीट्यूट की बेटियों आरती कहार, कीर्ति विश्वकर्मा, आरती ठाकुर, मोना कहार, ज्योति कहार, तनुश्री बसेड़िया, मनोज शर्मा, बलराम महलोनिया तथा जल सेवा में विशिष्ट सेवा प्रदान करने वाले दिनेश कौरव, पप्पू वैष्णव, वीरेंद्र वैष्णव, गोविंद वैष्णव को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button