मध्य प्रदेश

शिक्षक ने पत्रकारों को दी गालियां, झूठे प्रकरण फसाने दी धमकी

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
पथरिया । खबर दमोह जिले के पथरिया विधानसभा की ग्राम पंचायत सीतानगर से है जहां पर स्कूल के प्रधानाचार्य पत्रकारों को फोन अपने स्कूल की शिकायत मध्यान्ह भोजन की जांच के लिए पत्रकारों के लिए फोन करके बुला रहा था वही टीचर के द्वारा पत्रकार रोहित बरोलिया को भी फोन लगाया गया कि आप मेरे स्कूल में मध्यान्ह भोजन के संबंध में कवरेज करने के लिए आये, तो पत्रकार रोहित बारोलिया ने कह दिया मैं बाहर हूं इसके बाद में स्कूल प्रधानाचार्य हरगोविंद त्रिवेदी ने किसी और से संपर्क किया तो जब वहां पर कुछ पत्रकार वहां पर कवरेज करने के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा कि टीचर के द्वारा जबरन ही महिला के खिलाफ झूठी खबर लगाने उसके समूह हटवाने के लिए टीचर प्रयास कर रहा है, निराधार खबर थी तब प्राथमिक स्कूल के प्रधानाचार्य हरगोविंद त्रिवेदी एवं उसके छोटे लड़के राकेश त्रिवेदी ने सीतानगर के निवासी पत्रकार रोहित बारोलिया के घर जाकर गाली गलोज वा झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। हालांकि पूरे मामले की जानकारी सूत्रों के मुताबिक मिली की स्कूल टीचर व् उसके घर वालों का माध्यमिक शाला में भोजन बनाने वाली महिला से पर्सनल विवाद चल रहा था, महिला ने इसके पहले संबंधित अधिकारियों से शिकायत की थी। महिला का कहना था कि शिक्षक हम से दो कुंटल गेहूं मांगता है स्कूल के प्रधानाचार्य मांगते थे जब देने से मना किया तो उन्होंने मुझे झूठे मामले में फसाने के लिए अथवा समूह हटाना चाहता है वह दूसरी महिला को दिलाने के प्रयास में यह सब षड्यंत्र प्रधानाचार्य हरगोविंद त्रिवेदी द्वारा किया जा रहा है । इसके संबंध में पत्रकार रोहित बारोलिया ने नजदीक की पुलिस चौकी नरसिंहगढ़ में रात के 11 बजे शिकायत दर्ज कराई और सुबह कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी व् पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन दिया । अब प्रश्न चिन्ह खड़ा होता है कि इसमें संबंधित अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं ?

Related Articles

Back to top button