क्राइम

चोरी के मामले में 14 लाख रुपये का माल बरामद, 6 आरोपी गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर । 21 नवंबर 23 को फऱियादी शिवप्रसाद चक्रवर्ती पिता सुरेश प्रसाद चक्रवर्ती उम्र 27 साल निवासी ग्राम पौनिया थाना स्लीमनाबाद ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 18 नवम्बर 23 को इसके भाई के मोबाईल 9109012624 पर मोबाईल नंबर 8770355696 से फोन आया कि दिनांक 19 नवंबर 23 को दोपहर पथ लेकर चलना हैं तथा मेरे छोटे भाई के फोन पर फोन पे से 1500 रूपये एडवांस डाला गया जो दिनांक 19 नवंबर 23 को आवेदक अपने भाई रोहित एवं डीजे मे काम करने वाले पांच लड़कों को लेकर पिकअप वाहन एमपी 20 जीडी 1743 मे डीजे साउंड, पार लाइट, एसआरपी लाईट ,जनरेटर सहित रात्रि 10 बजे करीब मे अज्ञात 7 से 8 लड़को द्वारा ग्राम बघेली मुरैठ के बीच कच्चा रास्ता घाना मोड़ सिहोरा मे मारपीट की गयी जिससे प्रार्थी एवं उसके साथ के लड़के भाग गये । एक घटां बाद वापस आकर देखें तो इनका पिकअप वाहन व उसमे रखा डीजे का सामान जुमला कीमती 10 लाख रुपये का चोरी कर ले गये ।
घटना की गंभीरता को देखते हुये जिसकी सूचना तत्काल थाना प्रभारी सिहोरा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जिस पर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह द्वारा तत्काल अज्ञात आरोपियों को पकङने के निर्देश दिये गये।
पुलिस अधीक्षक के उक्त आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पारुल शर्मा के मार्गदर्शन में थाना सिहोरा की टीम द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल कीमती सामान 14 लाख रुपये का बरामद किया गया।
आरोपियो से पिकअप वाहन एमपी 20 जीडी 1743 मे डीजे साउंड, पार लाइट, एसआरपी, लाईट, जनरेटर एक विवो कंपनी का मोबाइल, एक रेडमी कंपनी का मोबाइल एक रियलमी कंपनी का मोबाइल जुमला कीमती 10 लाख रुपये एवं घटना में प्रयुक्ति तीन मोटर सायकल 1 छोटा हाथी कीमती 4 लाख रुपये जुमला कुल 14 लाख रुपये ।
गिरफ्तार आरोपी करण पटैल पिता भवानी प्रसाद पटैल उम्र 24 साल निवासी भरदा थाना पनागर, निखिल बर्मन पिता शरद कुमार बर्मन उम्र 21 साल निवासी सरसावा थाना पनागर, लक्ष्मण बर्मन पिता कोमल प्रसाद बर्मन निवासी भरदा पनागर, पवन बर्मन पिता अनिल बर्मन उम्र 25 साल निवासी सरसावा थाना पनागर, बिट्टू बर्मन पिता मनोज बर्मन उम्र 22 साल निवासी इमलिया मोड़ वार्ड न 76 अधारताल, संजू पटैल पिता छोटेलाल पटैल उम्र 22 साल निवासी भरदा थाना पनागर
आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक विपिनसिंह थाना प्रभारी सिहोरा, उपनिरीक्षक सैय्यद इकबाल, उपनिरीक्षक आशुतोष मिश्रा सउनि रंजीत सिंह, प्रआर मुकेश राजपूत, प्रआर ओमप्रकाश दुबे आर. परमजीत यादव, आर. अमित रैकवार, आर. राजेश पटेल, आर. संतकुमार आर. सतेन्द्र, आर. संदीप पाण्ङेय आर. संजीत मेश्राम आर. राधेश्याम छारी, आर. शुभम तिवारी आर. चालक शैलेन्द्र तिवारी एसङीओपी कार्य. आर. नीरज चौरसिया थाना पनागर के सउनि कैलाश मिश्रा प्रआर. राममिलन रजक की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को पुरुष्कृत करने की घोषणा की गई है।

Related Articles

Back to top button