मध्य प्रदेश

जल जीवन मिशन अर्न्तगत एक दिवसीय उनमुखीकरण कार्यशाला आयोजित

पानी की महत्वता को जन जन तक पहुचाने हेतु सभी का सहयोग जरूरी
ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज ।
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर जल पहुँचाने के उददेश्य से जल जीवन मिशन के अंर्तगत बेगमगंज एवं गैरतगंज ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना संचालित कर 96 ग्रामों में हर घर जल पहुँचाया जाएगा ।
उक्त जानकारी जल जीवन मिशन योजना के तहत जनपद पंचयात में आयोजित कार्यशाला में मध्यप्रदेश जल निगम मर्यादित परियोजना क्रियांवयन इकाई भोपाल के प्रबंधक मानवेन्द्र सिंह ने दी।
कार्यशाला का आयोजन आउटरीच सोशल आर्गेनाईजेशन संस्था द्वारा किया गया। जिसका शुभारम्भ नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी, जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि पुष्पेन्द्र सिंह ठाकुर तथा जनपद सीईओ आशीष जोशी ने दीप जलाकर किया।
मध्यप्रदेश जल निगम मर्यादित परियोजना क्रियांवयन इकाई भोपाल के प्रबंधक मानवेन्द्र सिंह के माध्यम से जल जीवन मिशन के उद्देश्य ग्राम स्तर पर प्रबंध एंव संचालन के लिए ग्राम जल एंव स्वच्छता तर्दथ समितियों के गठन, दक्षता प्रशिक्षण प्रबंधक तथा संचालन के बारे में जानकारी दी गई।
जनपद सीईओ आशीष जोशी ने सभी को जल के प्रति अति सवेदनशील होने की बात कही जिससे आने वाले समय में हमारी आने वाले पीडी को शुद्ध, स्वच्छ व पर्याप्त जल मिल सके ।
संस्था कि डायरेक्टर सुश्री नयन राय ने सभी को जल जीवन मिशन के उद्देश्यों के बारे में बताया कि प्रत्येक ग्रामीण परिवार को वर्ष 2024 तक किफायती सेवा डिलेवरी प्रभार के बदले नियमित और दीर्घकालीन आधार पर निर्धारित गुणवत्ता वाली पेयजल आपूर्ती पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध करना है। अंत में उन्होंने जनप्रतिनिधियों एंव अधिकारियों का आभार व्यक्त किया तथा जल प्रदाय योजना व पानी कि फिल्टर प्रक्रिया तथा प्रत्येक ग्राम में पानी पहुचाने कि व्यापक जानकारी दी ।

Related Articles

Back to top button