मध्य प्रदेशराजनीति

डबल इंजन सरकार से क्षेत्र में बह रही विकास की गंगा : रामपाल सिंह

प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअली सिलवानी विधानसभा को 300 करोड़ रू से अधिक विकास कार्यो की दीं सौगातें
प्रधानमंत्री ने बेगमगंज में 280 करोड़ रू से बनने वाले विद्युत सब स्टेशन का भी किया शिलान्यास
सिलवानी में पूर्व मंत्री रामपाल सिंह के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश कार्यक्रम

सिलवानी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुरूवार को विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश कार्यक्रम अंतर्गत वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के साथ ही सिलवानी विधानसभा को 300 करोड़ रू से अधिक राशि के विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया। बेगमगंज में 280.2 करोड़ रुपए लागत से बनने वाले 400/220/132/33 केव्ही सबस्टेशन का भी वर्चुअली शिलान्यास किया जाएगा। सिलवानी नगर के अटल बिहारी वाजपेई स्पोर्ट्स स्टेडियम में गुरुवार को विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश अंतर्गत लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के अतिथियों ने प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर कन्या पूजन किया। कार्यक्रम को जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया, बेगमगंज एसडीएम सौरभ मिश्रा, सिलवानी एसडीएम प्रकाश नायक, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला, मंडल अध्यक्ष दीपक रघुवंशी, नगर परिषद प्रतिनिधि विभोर नायक, बेगमगंज मंडल अध्यक्ष कमल साहू आदि ने भी संबोधित किया।
सिलवानी में पूर्व मंत्री रामपाल सिंह राजपूत के मुख्य आतिथ्य में विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया भी शामिल हुई। पूर्व मंत्री रामपाल सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज वर्चुअली प्रदेश में 17 हजार करोड़ रू से अधिक के विभिन्न विकास कार्यो को शिलान्यास तथा लोकार्पण किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा सिलवानी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 300 करोड़ रू के लागत के विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया है।
पूर्व मंत्री रामपाल सिंह राजपूत ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है, जिससे विकास के काम भी दोगुनी गति से हो रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में हर क्षेत्र में विकास के काम किए जा रहे हैं। सरकार द्वारा विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश बनाने के साथ ही गरीबों, किसानों, महिलाओं, युवाओं समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिनका लाभ पाकर हितग्राही आर्थिक उन्नति की ओर अग्रसर हैं। पूर्व मंत्री रामपाल सिंह ने क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यो और केन्द्र तथा प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यो का भी उल्लेख किया।
कार्यक्रम में तहसीलदार सुधीर शुक्ला, एसडीओपी अनिल मौर्य, जनपद पंचायत सीईओ नीलम रायकवार, नगर परिषद सीएमओ सुनील जैन, बीएमओ डॉ. एचएन मांडरे, टीआई डीपी सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में योजनाओ से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र भी अतिथियों द्वारा वितरित किए गए।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला, मंडल अध्यक्ष दीपक रघुवंशी, नगर परिषद प्रतिनिधि विभोर नायक नागरिक एवं भाजपा कार्यकर्ता सहित अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button