मध्य प्रदेश

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अभियान के तहत मीटिंग संपन्न

रिपोर्टर : अशोक साहू
उदयपुरा । बुधवार को उदयपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लॉक मेडिकल आफिसर एवम सभी विभागीय अधिकारियों के सहयोग से ( adult – BCG ) अभियान तहत मीटिंग रखी गई जिसका मुख्य उद्दश्य आमजनता को जागरूक करना एवम अधिक से अधिक आमजन को लाभ पहुचाना है, जिससे यह अभियान सफलता के उच्च शिखर तक पहुँच सके तथा लोगो को इसके प्रति सकारात्मक भाव उतपन्न हो सके। इस Adult – BCG का BTF के द्वारा डॉ महेंद्र धाकड़ ( BMO) उदयपुरा ने बैठक में citra एवम micro plaan के माध्य्म से विभागीय अधिकारियों से जानकारी सांझा की एवम सभी अधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा के साथ बैठक सम्पन्न की। जिससे अधिक से अधिक आम जन को इसका लाभ प्राप्त हो सके। जानकारी के लिए बता दे कि यह वैक्सीन टीबी के पेशेंट के लिए बनाया गया है इसके रजिस्टेशन करवाये ओर लाभ उठाएं। इस बैठक में मुख्य रूप से आस्था चिढार तहसीलदार, अशोक उइके जनपद सीईओ, महेश पुरोहित मुख्य नगर पालिका अधिकारी, डॉ. महेंद्र धाकड़ बीएमओ, खुसबू अग्रवाल महिला बाल विकास अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग सम्पूर्ण टीम, एवम पत्रकार बंधू उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button