कृषि

कटनी कृषि उपज मंडी में भारी भ्रष्टाचार : कांग्रेस

धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
भाजपा ने MSP देने किसानों को धोखा दिया

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
उमरियापान । मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के दिशा निर्देश पर पूरे प्रदेश में किसानो के पक्ष में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस तारतम्य में कटनी जिला एवं शहर कांग्रेस द्वारा स्थानीय कृषि उपज मंडी कटनी गेट में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया । तहसीलदार कटनी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल मंगुभाई पटेल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कटनी जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण जिला अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने कहा कि कटनी कृषि उपज मंडी में भारी भ्रष्टाचार है किसान सरसो की उपज लेकर आते हैं मंडी प्रशासन द्वारा एक दिन धूप में रखने के बाद दूसरे दिन बोली लगाई जाती है और तीसरे दिन उसका वजन होता है जिससे प्रति किसानों को एक-एक कुंटल का नुकसान होता है
एक ही लाट के अनाज को तीन व्यापारियों को विक्रय होने से मंडी प्रशासन पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है।
जो किसान मंडी प्रशासन दलालों को चठोततरी चढ़ता है उनका अनाज पहले तौला जाता है ।
जिला कांग्रेस कमेटी शहर जिला अध्यक्ष विक्रम खमपरिया ने कहा मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपने संकल्प पत्र में किसानों से रूपये 2700 प्रति क्विंटल पर गेहू और रूपये 3100 प्रति क्विंटल पर धान खरीदी की घोषणा की है अभी तक किसानों से घोषित रेट पर खरीदे नहीं हो रही है जिससे संकल्प पत्र घोषणा का लाभ नहीं मिल रहा है।
कार्यक्रम प्रभारी जिला कांग्रेस कमेटी शहर कार्यवाहक अध्यक्ष राज किशोर यादव ने कहा कटनी कृषि उपज मंडी में किसान हैरान एवं परेशान है जिनकी समस्या कोई सुनने वाला नहीं है।
कृषि उपज मंडी के पूर्व सदस्य शिवकुमार यादव, पूर्व पार्षद राजेश जाटव, पार्षद आफताब चोखे भाई, जिला महामंत्री अजय जैसवानी, जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ अध्यक्ष नारायण निषाद ने महामहिम राज्यपाल से अन्नदाता किसानों को राहत प्रदान करने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस महामंत्री मुकेश पाठक, आकाश ताम्रकार, कांग्रेस नेता रोहित द्विवेदी, श्रवण कुमार, धनपत कुशवाहा, भारत नामदेव, प्रेमलाल रजक, संपत चौधरी, कुंजीलाल पटेल, राजेश कुमार यादव, रिद्धि कुशवाहा, धीरज नामदेव, मंगल भाई, जॉर्ज डेविड रॉबिन पीटर, अजय कछवाहा आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button