कृषि

किसानों की समस्यायों को लेकर ज्ञापन सौंपा

सिलवानी । मंगलवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के वेनर तले तहसीलदार भारतसिंह मांडरे को महामहिम राष्ट्रपति, केंद्रीय कृषि मंत्री राज्यपाल सहित मुख्यमंत्री के नाम किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सोपा ।
ज्ञापन में उल्लेख किया है कि कृषको को अपनी फसलो का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है इस कारण जनहित में एमएसपी ग्यारंटी कानून लागू करने, वर्तमान में मंहगाई दर एवं मजदूरी दर बहुत अधिक बढ़ जाने के कारण देश का अन्नदाता स्वयं मंहगाई के संकट से जूझ रहा है इस कारण देश के सभी किसानों को कर्ज मुक्त किया जाये। राष्ट्रीय युवा इकाई अध्यक्ष अक्षय नरवाल को तत्काल रिहा किया जाए, इसी के साथ जिले की प्रदेश स्तरीय कृषि समस्यांए ली जा सकती है। भाजपा सरकार ने विधानसभा चुनाव घोषणा-पत्र में उल्लेखित किया था कि 3100/- रूपये धान समर्थन मूल्य पर एवं गेहूँ 2700/- रूपये के समर्थन मूल्य पर खरीदी की जायेगी परन्तु वर्तमान में घोषणा की गई है कि 2400/-रूपये गेहूं की खरीदी की जायेगी। उक्त मूल्य घोषणा का कृषकगण पूर्णतः विरोध करते है, समय रहते इन समस्याओ का निराकरण नहीं किया जाता है तो किसान संघ इसका विरोध करेगा एवं उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगा जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व शासन-प्रशासन का होगा।
इस अवसर पर महेंद्र पटेल, शिवकुमार रघुवंशी, देवेंद्र रघुवंशी, राजेन्द्र कुमार, मिथलेश कुमार रघुवीर आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button