कृषिमध्य प्रदेश

थ्रेसिंग के बाद दिखी कोहरे, पाले की हकीकत, कही बीज तो कही न के बराबर निकल रही है फसले, किसान मायूस

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । कोहरे के कहर का असर अब फसलो की थ्रेसिंग के समय देखने को मिल रहा है कही कही सिर्फ बीज हाथ लग रहा तो कही न के बराबर उपज निकल रही है इससे किसानो मे खासी मायूसी छाई हुई है, मसूर, चना, बटरा की फसलो पर पाला कोहरे का असर तब तो नही दिखा जब फसले फूल पर आई हुई थी इस समय खेतो मे खडी रवि फसले पूरी तरह पककर कटाई हारबेस्र्टिग के लिए तैयार है जिन किसानो ने अपनी फसलो की थ्रेसिंग कर ली है उनके तो होश फाख्ता हो गये है देखा जा रहा है की थ्रेसिंग मे अपेक्षा के अनूरुप उपज नही निकल रही है। हमारे संवाददाता को किसानो हरिशंकर चौरसिया, भागचंद, अनिल, तुलसीराम, सन्तोष , दिनेश आदि ने बताया है की उनके सर्किल के अधिकांश क्षेत्र के गांवो सहजपुर, समनापुर, कैकरा, ऊटकटा, नादिया मेहदा ,निवारी, आदि मे फसले न बराबर निकल रही है तो कही कही सिर्फ भूसा हाथ लग रहा है तो कही सिर्फ बीज भर की भरपाई हो रही है प्राकृतिक आपदाओ से जूझते किसानो की माली हालत इस समय बेहद खराब कही जा रही है।

Related Articles

Back to top button