कृषिमध्य प्रदेश

टोला में गेहूं उपार्जन केन्द्र बनाए जाने की मांग

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र की सहकारी समिति देवरी मंगेला के अन्तर्गत टोला क्रमांक 2 में गेहूं उपार्जन केन्द्र बनाये जाने की मांग भारतीय किसान संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर की है। किसानों ने बताया कि पूर्व में टोला में गेहूं उपार्जन केन्द्र बनाया गया था । इससे उन्हें सुविधा मिली थी । लेकिन इस वर्ष यहाँ उपार्जन केन्द्र नहीं बनाया गया। जिससे किसानों को परेशान होना पडेगा । जिस पर कलेक्टर अवि प्रसाद ने टोला केन्द्र क्रमांक 2 बनाये जाने का आश्वासन दिया है। इस दौरान भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष बिहारी लाल निगम, जिला मंत्री राजेन्द्र प्रसाद पटेल, तहसील मंत्री बसंत मिश्रा, सतीश चौबे सहित किसान उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button