मध्य प्रदेश

80 आदिवासी और भील परिवार एक किमी दूर से सिर पर ला रहे पानी

बोर खोदा, मोटर नही डाली, ग्रामीण परेशान
रायसेन । रायसेन के वन ग्राम सालेगढ़ में पीने के पानी के लिए महिलाओं को होना पड़ रहा परेशानी सरकारी स्कूल के बोर से पानी भरने के लिए मजबूर हुई महिलाएं।
रायसेन के वन ग्राम सालेगढ़ में पेयजल के लिए आदिवासी परिवारों को रोजाना एक किमी दूर जाना पड़ता है। यहां प्राथमिक स्कूल में लगे हैंडपंप और मोटर से ग्रामीणों को पानी दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया गांव के 4 हैंडपंप सूख चुके हैं। एक साल पहले यहां से 400 मीटर दूर बोर तो खोद दिया लेकिन मोटर ही नहीं डाली गई। जिसकी वजह से ग्रामीणों को अब सरकारी स्कूल के बोर से पानी भरने आना पड़ रहा है। वर्तमान में क्षेत्र में भीषण गर्मी की वजह से पहले ही आदिवासी परेशान है और जल संकट से जूझ रहे है।
इस संबंध में श्याम डोले, एसडीओ, पीएचई, बाड़ी का कहना है कि डीपी आदि की प्रक्रिया में देर लगती है। इसलिए अभी तक बोर चालू नहीं हो पाया। समस्या को देखते हुए हम गांव से बिजली कनेक्शन करवाकर और मोटर डलवाकर पानी उपलब्ध करा देंगे।

Related Articles

Back to top button