मध्य प्रदेशराजनीति

भारी पड़ रही दर्शन के सामने संजय की लोकप्रियता, भाजपा कांग्रेस में कड़ा मुकाबला

रिपोर्टर : तारकेश्वर शर्मा
नर्मदापुरम नरसिंहपुर लोकसभा सीट से भाजपा ने दर्शनसिंह को मैदान में उतारा है तो वही कांग्रेस ने तेंदूखेड़ा विधानसभा के पूर्व विधायक संजय शर्मा (संजू भैया) पर भरोसा जताया है । आपको बता दें कि नर्मदापुरम नरसिंहपुर लोकसभा क्षेत्र में नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा, गाडरवारा, सिवनी मालवा, नर्मदापुरम, सोहागपुर, पिपरिया, उदयपुरा सहित आठ विधानसभाएं शामिल हैं ।
हाल ही में हुए विधानसभा चुनावो को देखा जाए तो जनता ने दलों को तबज्जो ना देते हुए मिलनसार बा करीबी बा ऐसे जनप्रतिनिधि को चुना जो कुर्सी पर ना रहते हुए भी उनके साथ खड़े रहे। उदाहरण के तौर पर उदयपुरा विधायक नरेंद्र शिवाजी पटेल जो आज भी मंत्री बनने के बाद लगातार जनता के बीच देखे जा रहे हैं…ऐसी ही लोकप्रियता कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा की देखने मिल रही है । यहां हम बात करें संजय शर्मा की तो यह एक ऐसे व्यक्ति हैं जो गैर राजनीतिक तौर पर लोगों की मदद करते आ रहे हैं शर्मा के कई कारोबार हैं जिनमे हजारों बेरोजगारों को रोजगार दिया जाता है समाज सेवा में शर्मा हमेशा अग्रसर रहते हैं शर्मा की लोकप्रियता तब से ज्यादा बढ़ी जब बह हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में पराजित हुए। उनकी हार का दुःख जनता में ऐसे देखा गया कि उनके समर्थकों में भारी मायुसी देखी गई। हालांकि अभी भी शर्मा की जीत इतनी आसान नही है क्योंकि कांग्रेस में फैली गुटबाजी हमेशा से कांग्रेस के हार का मुख्य कारण रही है यहां यदि कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव लड़ी तो सम्भवतः यह सीट कांग्रेस की झोली में आ सकती है कांग्रेस के लिए संजय शर्मा की लोकप्रियता का फायदा तभी मिल सकता है जब बह एकजुट होकर चुनाव लड़े। बता दें शर्मा इन दिनों जनता के बीच जाकर जनता के भरोसे पर खरा उतरने के पूर्ण प्रयास कर रहे हैं संसदीय क्षेत्र की जनता के लिए उन्होंने अपना बचन पत्र भी पेश किया है जिसकी खूब सराहना देखने मिल रही है।

Related Articles

Back to top button