ज्योतिषधार्मिक

चैत्र नवरात्रि, राम नवमी, हिन्दू नववर्ष, जानिए अप्रैल में पड़ने वाले सभी व्रत और त्योहार

Astologar Gopi Ram : आचार्य श्री गोपी राम (ज्योतिषाचार्य) जिला हिसार हरियाणा मो. 9812224501
●★᭄ 🌹🕯️🌹★᭄●
🔮 चैत्र नवरात्रि, राम नवमी, हिन्दू नववर्ष, जानिए अप्रैल में पड़ने वाले सभी व्रत और त्योहारों की सूची
🪙 HIGHLIGHTS
▪️ अप्रैल के महीने में मनाए जाएंगे कई व्रत-त्योहार।
▪️ अप्रैल के माह में मनाई जाएगी नवरात्रि और राम नवमी।
▪️ अप्रैल में लग रहा है साल का पहला सूर्य ग्रहण।
▪️ यह पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा, लेकिन भारत में नहीं दिखाई देगा, इसलिए सूतक काल मान्य नहीं होगा।
▪️ सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को रात 9.12 मिनट से रात 2.22 बजे तक रहेगा।
📚 हिंदू धर्म में अप्रैल के महीने का खास महत्व है। ये महीने हिंदी महीने का चैत्र मास कहलाता है। चैत्र मास होने के कारण इस धार्मिक महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है। चैत्र का महीना हिंदी पंचांग का पहला महीना माना जाता है। इसी महीने में हिंदूओं का नववर्ष मनाया जाता है। अप्रैल के महीने में चैत्र नवरात्रि से लेकर राम नवमी और हनुमान जयंती जैसे कई प्रमुख व्रत त्योहार पड़ेंगे। इसी महीने में साल का पहला सूर्य ग्रहण भी लगेगा। ऐसे में आइए जानते हैं आचार्य श्री गोपी राम से अप्रैल महीने में पड़ने वाले तीज त्योहार के बारे में।
📖 अप्रैल में पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की लिस्ट
👣 01 अप्रैल 2024: शीतला सप्तमी, कालाष्टमी
🫅🏻 02 अप्रैल 2024: शीतला अष्टमी
🎗️ 05 अप्रैल 2024: पापमोचिनी एकादशी
👺 06 अप्रैल 2024: शनि त्रयोदशी, प्रदोष व्रत
🔱 07 अप्रैल 2024: मासिक शिवरात्रि
🌞 08 अप्रैल 2024: सोमवती अमावस्या, सूर्य ग्रहण
👣 09 अप्रैल 2024: चैत्र नवरात्रि प्रारंभ, गुड़ी पड़वा
🧜‍♀️ 11 अप्रैल 2024: मत्स्य जयंती, गौरी पूजा
💴 12 अप्रैल 2024: लक्ष्मी पंचमी, विनायक चतुर्थी
🌾 13 अप्रैल 2024: मेष संक्रांति, हिन्दू नववर्ष, बैसाखी
🌊 14 अप्रैल 2024: यमुना छठ
👸🏻 16 अप्रैल 2024: मासिक दुर्गाष्टमी
🏹 17 अप्रैल 2024, बुधवार – रामनवमी
🚩 19 अप्रैल 2024: कामदा एकादशी
🤴🏻 20 अप्रैल 2024: वामन द्वादशी
⚜️ 21 अप्रैल 2024: प्रदोष व्रत
📍 23 अप्रैल 2024: हनुमान जन्मोत्सव, चैत्र पूर्णिमा व्रत
☀️ 24 अप्रैल 2024: वैशाख मास प्रारंभ
🐀 27 अप्रैल 2024: विकट संकष्टी चतुर्थी व्रत
💁🏻 चैत्र माह का महत्व
चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि के साथ ही हिंदू नववर्ष की शुरूआत हो जाती है. इस माह की विशेष धार्मिक मान्यता होती है. इसे भक्ति और संयम का माह भी कहते हैं. पौराणिक मान्यतानुसार चैत्र माह में ही ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी.
💁🏻‍♀️ वैशाख माह का महत्व
अप्रैल का दूसरा आधा महीना वैशाख का होने वाला है. विक्रम संवत में वैशाख का महीना साल का दूसरा महीना होता है. मान्यतानुसार त्रेतायुग की शुरूआत वैशाख के महीने से हुई थी. ऐसे में इस महीने पड़ने वाले व्रत और त्योहार अत्यधिक महत्व रखते हैं।

Related Articles

Back to top button