पर्यावरणमध्य प्रदेश

डीएफओ ने वन नर्सरी का निरीक्षण कर अनूठी पहल की भूरी भूरी प्रशंसा की

वन नर्सरी में दूध की खाली पन्नी मैं फलदार पौधों की पौध तैयार की जा रही है।
ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । रायसेन जिले के वन परिक्षेत्र बेगमगंज द्वारा अनूठी पहल की होटल से दूध की खाली पन्नियां एकत्रित करके फलदार पौधों की पौध तैयार करने की जानकारी लगते ही डीएफओ विजय कुमार बेगमगंज पहुंचे जहां पर रेंजर अरविंद अहिरवार के मार्गदर्शन में बनाई गई वन नर्सरी का निरीक्षण किया और एक-एक चीज को समझा देखा नर्सरी में बेकार चीजों से तैयार की जा रही है नर्सरी
नर्सरी के आसपास लगे पेड़ पौधे और बेजुबान पंछियों के लिए बेकार चीजों से पानी के पात्र बनाकर टांगे गए जैसे पानी की बोतल यूज करने के बाद लोग फेंक देते हैं लेकिन रेंजर ने उस बोतल का सदउपयोग किया चिड़ियों का घोंसला बनाया और उन्हें पेड़ पौधों पर टंगवाए पानी के पात्र टांगे पानी पीने के बाद दाना खाती हुई चिड़िया वहां कुछ देर आराम करने के लिए लकड़ी के छोटे-छोटे झूले और पेड़ों पर रिंग टांगे जिससे चिड़ियां आकर पानी पीते हैं।
रेंजर अरविंद अहिरवार ने बताया हर दिन 15 चाय की दुकानों से पॉलिथीन लाते हैं डेढ़ 200 पॉलिथीन इकट्ठी होती है फिर उसका उपयोग करते हैं साफ करके उसमें बीज रोपण किया जाता है वन नर्सरी के अंदर दीवारों पर बाल पेंटिंग की गई है 100 साल पुराने कुएं का जीर्णोद्धार कराया गया है इसमें फिर से झीरे रिचार्ज हो गई है उसके ही पानी से नर्सरी तैयार करने में पानी का उपयोग किया जा रहा है और पेड़ पौधों में पानी दिया जा रहा है। डीएफओ विजय कुमार ने रेंजर अरविन्द अहिरवार के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की।

Related Articles

Back to top button