मध्य प्रदेश

लोक निर्माण विभाग की घोर लापरवाही के कारण सड़क बनी नदी

बेमौसम बारिश होने से सड़क पर जमा हुआ पानी, आवागवन में हो रही है परेशानी
रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । गौरझामर से सागर तरफ जाने वाले लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत पुराना एनएच 26 अब गौरझामर पहुंच मार्ग पर इस समय बे मौसम बारिश का पानी बडी मात्रा मे जमा होने से सड़क के बीचों बीच नदी सी बह रही है जिससे वाहनो को आवागमन मे भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है, तेज गति से निकलने वाले वाहनों से सड़क के दोनों तरफ का गन्दा पानी लोगों के ऊपर उचटने से कपडे गन्दे हो रहे है जिससे अनावश्यक झगडे की नौबते सामने आ रही है इस संबंध मे पत्रकारो व्दारा पानी के इस बेजा जमाव भराव को संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाही हेतु एसडीएम, देवरी तहसीलदार एवं लोक निर्माण विभाग को अवगत कराया गया है उल्लेखनीय है की कुछ माह पूर्व इस मार्ग पर लोक निर्माण विभाग व्दारा ठेकेदार के माध्यम से सडक पर डामलीकरण कराया गया था ठेकेदार ने इसमे घोर अनियमितताये व भ्रष्टाचार बरतते हुए सडक किनारे न पूरी पटरी ही बनाई और न ही बरसाती पानी के निकास हेतु पक्की नाली का ही निर्माण किया परिणाम स्वरूप नाली नही बनाने से बरसात का पूरा पानी सडक पर से बह रहा है हाल के गिरे बेमौसम भारी पानी ने लोक निर्माण विभाग की पोल खोलकर रख दी है घटिया निर्माण के चलते लोगो को इस प्रकार के मार्ग पर भारी असुविधा व परेशानी का सामना करना पडता है विभाग किसी भी अप्रिय स्थिति के निर्माण से पूर्व पानी निकास हेतु नाली का निर्माण व आधी अधूरी पटरी बनाई पटरी को शीध्र पूरा करे जिससे आम लोगो को हो रही परेशानी दूर हो सके।

Related Articles

Back to top button