मध्य प्रदेश

स्वामित्व योजना अंतर्गत अधिकार अभिलेख वितरण कार्यक्रम में तहसील के 99 स्व-सहायता समूह को 5 करोड़ 94 लाख रुपए की सहायता दी गई

व्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा तहसील के 99 स्व- सहायता समूहों को विभिन्न रोजगार एवं काम धंधों के लिए 5 करोड़ 94 लाख स्वीकृति देकर प्रदान किए गए हैं ।
जिसमें सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा बेगमगंज से 65 ऋण प्रकरण, भा. स्टेट बैंक 9 , मप्र सैंट्रल ग्रामीण बैंक बेगमगंज 10 , मप्र सेंट्रल ग्रामीण बैंक सांध्य कालीन 10 , मप्र ग्रामीण बैंक सुल्तानगंज 5 ऋण कुल 99 ऋण प्रकरण में 5 करोड़ 94 लाख रूपए की राशि स्वीकृत कराकर आज क्षेत्रीय विधायक रामपालसिंह राजपूत के हाथों से स्व-सहायता समूह की महिलाओं को ऋण प्रमाण पत्र प्रदान कराते हुए सहायता उपलब्ध कराई गई है ।
इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्र के छोटे – छोटे व्यवसाय करने वाले 40 कारोबारियों को मुख्यमंत्री स्ट्रीटवेंडर योजना के तहत 12 लाख 50 हजार का ऋण वितरण किया गया । वहीं स्वामित्व योजना अंतर्गत अधिकार अभिलेख का वितरण 2022 के माध्यम से 270 हितग्राहियों के राजस्व प्रकरणों में नामांतरण , पोथी एवं पीएम किसान कल्याण योजना सहित अन्य राजस्व मामलों में लाभान्वित किया गया ।
इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत महिला बाल विकास विभाग के 15, नगर पालिका परिषद के150 एवं उज्ज्वला योजना अंतर्गत 53 हितग्राहियों को रविवार को विधायक रामपाल सिंह एवं कलेक्टर अरविंद दुबे के करकमलों से लाभान्वित किया गया है ।
इस अवसर पर एसडीएम अभिषेक चौरसिया, तहसीलदार एनएस परमार, मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के विकासखंड प्रबंधक सुधीर सोनी सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे ।
उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंचासीन जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मेहरबान सिंह लोधी, जिला पंचायत सदस्य मोहित सिंह लोधी, नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी, उपाध्यक्ष सुदर्शन घोसी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगदीश लोधी, नगर मंडल अध्यक्ष कमल साहू, सुल्तानगंज मंडल अध्यक्ष जगन्नाथ यादव इत्यादि सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने विधायक रामपाल सिंह एवं कलेक्टर अरविंद दुबे का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रामपाल सिंह रणपुत ने अपने 25 साल के कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में किए गए विकास कार्यो को गिनाते हुए आश्वस्त किया कि आगे भी वह क्षेत्र के विकास और उन्नति के लिए अग्रसर रहेंगे । अंतिम छोर के व्यक्ति को सरकार की जनहितेषी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए वह कटिबद्ध हैं । उनके जीवन का एकमात्र लक्ष्य और उद्देश्य जनसेवा -नर सेवा नारायण सेवा और क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करना है । जिसके लिए वह वचनबद्ध है ।
कलेक्टर अरविंद दुबे ने अपने संबोधन में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को रेखांकित करते हुए अपार जनसमुदाय को आश्वस्त किया कि राजस्व संबंधी सभी प्रकरणों का निराकरण समय सीमा के अंदर किया जा रहा है। किसानों और अन्य हितग्राहियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी । फिलहाल मूंग खरीदी चल रही है। इसके बाद धान एवं अन्य फसलों के पंजीयन कराए जाने की प्रक्रिया शुरू होगी । सभी किसान उसका भी लाभ उठाएं । सरकार का उद्देश्य किसानों एवं गरीबों को हर संभव सहायता प्रदान करना है। जिसके लिए शासन प्रशासन सतत प्रयन्तशील है।
इसी तारतम्भ में आज ग्रामीण अंचल की गरीब महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य 5 करोड़ 94 लाख की राशि वितरित की गई है। वही ग्रामीण क्षेत्र के 40 छोटे कारोबारियों को भी मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है ताकि वह अपने परिवार का जीवन यापन सही ढंग से कर सके।
अपर लोक अभियोजक बद्रीविशाल गुप्ता ने राजस्व संबंधी कानूनी प्रक्रियाओं के बारे में प्रकाश डाला। अंत में आभार प्रदर्शन एसडीएम अभिषेक चौरसिया द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम के पश्चात बेगमगंज में स्थापित शिव सुंदरम एफएम 90.4 रेडियो स्टेशन का लोकार्पण विधायक रामपाल सिंह एवं कलेक्टर अरविंद दुबे के करकमलों द्वारा संपन हुआ । उद्घाटन के पश्चात विधायक रामपाल सिंह ने केंद्र पर बैठकर केंद्र के उद्घोषक से संवाद स्थापित किए जाने के बाद इस पहल को नगर विकास में एक कड़ी बताते हुए कहाकि इससे नगर सहित ग्रामीण अंचल में नवीन तकनीक एवं सूचनाओं का आदान-प्रदान होगा । जिससे किसानों एवं आमजन को सरकार की योजनाओं सहित अन्य लाभदायक सूचनाएं प्राप्त होंगी ।

विधायक रामपाल सिंह स्व -सहायता समूह की महिलाओं को ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान करते हुए ।
विधायक रामपाल सिंह एफएम एफएम स्टेशन का उद्घाटन करते हुए

Related Articles

Back to top button