क्राइम

दहेज प्रताड़ना केस वापस लेने बेटे-बहू के अंदर की तस्वीर वायरल करने की दी धमकी

गैरतगंज की युवती को टीकमगढ़ का ससुराल पक्ष कर रहा परेशान
ब्यूरो चीफ : संजय द्विवेदी
गैरतगंज। रायसेन जिले के गैरतगंज नगर की रहने वाली एक विवाहित युवती के टीकमगढ़ स्थित उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने पहले युवती को दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। जिस पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज हो गया। अब ससुराल पक्ष दबाव बनाते हुए युवती के प्रायवेट फोटो वायरल कर बदनाम करने की धमकी दे रहा है तथा ब्लैकमेलिंग की जा रही है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार गैरतगंज की रहने वाली एक 28 वर्षीय युवती का वर्ष 2019 में टीकमगढ़ निवासी सौरभ श्रीवास्तव से विवाह हुआ था। विवाह के बाद से ही युवती को ससुराल पक्ष द्वारा दहेज के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। जिस पर वर्ष 2021 में युवती ने पति एवं ससुराल पक्ष के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना का प्रकरण दर्ज करा दिया। जो न्यायालय में चल रहा है। ससुराल पक्ष के लोग लंबे समय से युवती एवं उनके परिजनों पर केस वापिस लेने का दबाव बना रहे हैं। हाल ही में युवती के ससुर विनीत श्रीवास्तव की फोटो लगी डीपी के मोबाइल नंबर 9893368707 से युवती के भाई के मोबाइल पर उसकी कुछ प्रायवेट फोटो भेजकर धमकाया गया है। कथित रूप से ससुर ने युवती के भाई को लिखा है कि ऐसी ही प्रायवेट फोटो बहुत सी उनके पास हैं जो वायरल कर बदनाम कर सकते हैं। फोटो और मैसेज डालकर उसे डिलीट भी कर दिया गया। किन्तु भाई ने फोटो और मैसेज का स्क्रीन शाट ले लिया। इस प्रकार से ब्लेकमेल कर युवती पर दबाव बनाया जा रहा है। युवती की रिपोर्ट पर गैरतगंज पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। युवती के परिजनों का इस विषय में कहना है कि हमारे द्वारा दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया गया है इसलिए यह दबाव बनाकर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।
वहीं इस संबंध में पुलिस थाना प्रभारी महेश टांडेकर ने बताया कि युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

आरोपी ससुर विनीत श्रीवास्तव

Related Articles

Back to top button