मध्य प्रदेश

ग्राम मरखेड़ा टप्पा में 3 करोड़ 12 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन

कांग्रेस ने 15 महीने की सरकार में ना 2 लाख माफ, ना युवाओं को रोजगार, तीर्थ दर्शन महत्वकांक्षी योजनाओं को बंद किया : रामपाल सिंह

रिपोर्टर : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री रामपाल सिंह ने तहसील के ग्राम मरखेड़ा टप्पा पहुंचकर विकास पर्व के अंतर्गत 3 करोड़ 12 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन कर छात्र छात्राओं को साइकिल वितरण की और उपस्थित क्षेत्र के लोगों की जन समस्याओं को सुनकर निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया ।
क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम मरखेड़ा टप्पा में करीब 3 करोड़ 7 लाख रुपए की लागत बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भूमि पूजन किया जा रहा है। जल्द ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण होने पर ग्राम मरखेड़ा टप्पा, करहोला, खामखेड़ा, खिरैटी, बिछुआ, पिपलिया, महुआखेड़ा समेत दो दर्जन गांव के लोगों को चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत मरखेड़ा टप्पा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र होने से लोगों को घर बैठे सभी तरह की स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ निशुल्क जांच कराए जाने का भी लाभ मिलेगा। जिससे आमजन की धन के साथ-साथ समय की बचत होगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर ही स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो इसके लिए सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जा रहे हैं।
विधायक रामपाल सिंह ने कहा कि आज पूरे प्रदेश मैं हर वर्ग के विकास के लिए हमारी म.प्र. की सरकार कार्य कर रही है, जिसमे वर्तमान मे लाड़ली बहना योजना ये योजना न सिर्फ महिलाओं को सशक्त करेगी बल्कि इस योजना के माध्यम से महिलाऐं आत्मनिर्भर बनेगी जिससे प्रदेश व राष्ट्र सशक्त होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे हमारा देश आज विश्व मे अलग ही पहचान बनाई है। हमारी केन्द्र व राज्य की सरकार लगातार गरीब, पिछड़े, शोषित, वंचित, युवा, महिला सभी वर्गो को समाहित कर सभी के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। अभी विगत विधानसभा चुनाव मे 15 महीने के लिए कांग्रेस की सरकार बनी थी, जिसमे उन्होने किसानों के 2 लाख रुपए माफ नहीं किए न ही युवाओं को रोजगार दिया, संबल कार्ड, तीर्थ दर्शन समेत अन्य विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया था, लेकिन भाजपा की सरकार बनते ही सभी योजनाएं पुनः शुरू हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कर दी ।
क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह ने विकास पर्व के अंतर्गत कार्यक्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ-साथ 2 लाख रुपए सीसी रोड निर्माण कार्य, 2.75 लाख नाली निर्माण कार्य, एक लाख रुपए का टीन सेड का भूमि पूजन किया।
कार्यक्रम में ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगदीश लोधी एवं नगर मंडल अध्यक्ष कमल सिंह साहू ने भी संबोधित किया। मंचासीन नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी, नगर पंचायत सिलवानी अध्यक्ष विभोर जैन, ओमप्रकाश शर्मा, जसपाल सिंह, सरपंच मुनिराज भार्गव, जनपद सदस्य मौसम चौरसिया, सुमित भार्गव, शिवनारायण शर्मा, रामाधार भार्गव, मुकुल पटेल, उमाशंकर शर्मा, गोपाल जाट, रामविलास राय, कोमल चंद जैन, मनोज साहू, नंदकिशोर कुशवाहा, धनराज रैकवार, प्रवेश साहू, गजेंद्र सिंह सरपंच, योगेंद्र पटेल समेत बड़ी संख्या में गांव के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन उमाशंकर शर्मा ने किया।

Related Articles

Back to top button