मध्य प्रदेश

आशारामजी बापू का 88वां अवतरण दिवस मनाया

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह। पूज्य संत श्री आशारामजी बापू के 88वें अवतरण दिवस (जन्मोत्सव) अर्थात् “विश्व सेवा-सत्संग दिवस“ निमित्त घण्टाघर चौराहे पर दीप प्रज्वलित कर किया गया शरबत, जल, सत्साहित्य व प्रसाद वितरण। पूज्य संत श्री आशारामजी बापू ऐसे महापुरुष हैं जिन्होंने अपने शिष्यों को भक्तियोग और ज्ञानयोग के साथ-साथ कर्मयोग भी सिखाया है। पूज्यश्री का कहना है कि कर्म करने की कला जान लो और उसे कर्मयोग बनाओ तो कर्म आपको बाँधनेवाले नहीं, भगवान से मिलानेवाले हो जायेंगे। भगवान ने हमें जो जानने, मानने और करने की शक्तियाँ दी हैं, उनका सदुपयोग करो। परहित में सत्कर्म करने से करने की शक्ति का सदुपयोग होता है। पूज्य बापूजी के इन्हीं वचनों का आदर करते हुए पूज्यश्री के शिष्यों द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पूज्य संत श्री आशारामजी बापू के अवतरण दिवस निमित्त 28 अप्रैल, रविवार शाम-5 बजे से दीप प्रज्वलित कर जल, शरबत, सत्साहित्य व प्रसाद वितरण किया गया। एवं 29 अप्रैल दिन सोमवार को साधक-भक्त-परिवार द्वारा अवतरण दिवस बड़ी ही भव्यता व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा जिसमें शाम-5 बजे से सत्संग, भजन, कीर्तन, पाठ व दीप प्रज्वलित कर जन्मोत्सव मनाया जाएगा। पूज्य संत श्री आशारामजी बापू के 88वें अवतरण दिवस (जन्मोत्सव) की लख-लख बधाइयाँ। आयोजक युवा सेवा संघ व श्री योग वेदांत सेवा समिति एवं महिला उत्थान मंडल दमोह रहें।

Related Articles

Back to top button