क्राइम

अंधे हत्या कांड का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
बटियागढ़ । दमोह जिला अंतर्गत थाना बटियागढ घटना का संक्षिप्त विवरण कैफियत मामला इस प्रकार हैं कि दिनांक 26 मार्च 2024 को फरियादी सूरत सिंह पिता गुलाब सिंह लोधी उम्र 50 साल निवासी ग्राम गूगरा कलां थाना बटियागढ़ द्वारा अपने भाई देवसिंह लोधी पिता गुलाबसिंह लोधी उम्र 30 साल निवासी ग्राम गूगरा कलां थाना बटियागढ़ के दिनांक 23 मार्च 2024 को घर से बिना बताए कहीं चले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जो प्रार्थी की रिपोर्ट पर गुम इंसान क्र. 10/2024 कायम कर जांच तलाश की गई। दौरान जांच के दिनांक 28 अप्रेल 2024 को ग्राम गूगरा कला में महेन्द्र गौड़ के वाड़े में मृतक देवसिंह लोधी पिता गुलाब सिंह लोधी उम्र 30 साल निवासी ग्राम गूगरा कलां थाना बटियागढ़ की बिना सिर की लाश जमीन में गढ़ी हुई मिलने पर मर्ग क्र. 21/2024 धारा 174 जा. फौ. कायम कर जांच की गई।प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं एसडीओपी पथरिया के द्वारा आरोपी की शीघ्र तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया था। जो वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश के पालन में प्रकरण की जांच पर पाया गया कि दिनांक 23 मार्च 2024 को आरोपी महेन्द्र गौड़ निवासी गूगरा कलां द्वारा देव सींग लोधी पिता गुलाब सिंह लोधी उम्र 30 साल की पत्थर से मारपीट कर उसकी हत्या कर उसका गला चाकू से काटकर सिर को जंगल में छिपा देना एवं धड़ को अपने बाड़े में गढ्‌ढा खोदकर खाड़ देना पाया जो आरोपी महेन्द्र पिता गुलजार सींग गौड़ उम्र 32 साल निवासी ग्राम गूगरा कला थाना बटियागढ़ जिला दमोह के द्वारा किया गया कृत्य अपराध धारा 302, 201 ता. हि. के तहत दण्डनीय होने से अप. क्र. 204/2024 धारा 302, 201 ता.हि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही उपरांत माननीय न्यायालय पेश किया गया है। गिरफ्तार आरोपी 1 महेन्द्र पिता गुलजार सींग गौड़ उम्र 32 साल निवासी ग्राम गूगरा कलां थाना बटियागढ़ जिला दमोह।
इस कार्यवाही में उप निरीक्षक शेषकुमार दुबे इंचार्ज थाना प्रभारी बटियागढ़, सहा. उप. निरीक्षक पवन तिवारी, सहा.उप. निरीक्षक बालमुकुन्द सिंह, प्र.आर. ऋषभ जैन, प्र.आर. नीरज रावत, प्र.आर. भूपेन्द्र पटेल, आर. संदीप विश्वकर्मा, आर. अक्षय मिश्रा, आर. पकंज यादव, आर. पवन तिवारी, आर. संकेत तिवारी, आर. राहुल राजपूत, आर. रवि कुमार, आर. हरिसिंह, आर. अरूण कुमार की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button