मध्य प्रदेश

चौथे स्तम्भ को भी मूलभूत सुविधाओ से सशक्त बनाया जावे

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । प्रजातन्त्र के चौथे स्तम्भ पत्रकार को भी राज्य व केन्द्र सरकार अपने बजट व योजनाओ मे शामिल कर इन्हे मूलभूत सुविधाये प्रदान करे जिससे यह स्तम्भ भी अन्य स्तम्भो की तरह मजबूती के साथ खडा रह सके, पत्रकार वह स्तम्भ है जो अपनी जान की परवाह किये वगैर लोकतन्त्र की रक्षार्थ हर मोर्चे पर जा पहुंचता है देश मे इस समय जिस तरह का माहौल है उसे सशक्त पत्रकारिता की आवश्यकता है एक पत्रकारिता ही है जो लोकतन्त्र मे देश व संविधान के विपरीत आचरण करने वालो को बेनकाब कर सकता है और कर रहा है, ऐसे चौथे स्तम्भ को हर संभव शासकीय सुविधाये व सहायता सतत मिलना चाहिये तभी हम लोकतंत्र को सुरक्षित बचा पायेगे उक्त उदृगार वरिष्ठ पत्रकार व आल इंडिया पत्रकार कल्याण महासंघ के प्रदेश सह सचिव कुंदनलाल चौरसिया निर्मोही ने एक पत्रकार वार्ता मे व्यक्त किये। कुंदन लाल चौरसिया निर्मोही ने पत्रकारो को बताया की पत्रकार व पत्रकारिता सहज व सरल कार्य नही है उन्होने स्पूतनिक के संस्थापक सम्पादक दिनेश अवस्थी जी के उवाच, हवा के साथ बहे वह पत्रकारिता नही, हवा बनाये वह पत्रकारिता है, का उदाहरण देते हुए बताया कि पत्रकार का कर्तव्य सेतु के समान है वह शासन व जनता के बीच अपनी बुद्धि कौशल का उपयोग करते हुए अपनी कलम को प्रर्दशित करता है वही सही मायनो मे पत्रकार है, शासन प्रशासन को चाहिये की पत्रकारो को अपनी स्वतन्त्र पत्रकारिता करने के लिए उनके मार्ग मे आने वाली रुकावटो को दूर करे उनके पत्रकारिता के मिशन व पत्रकार क्षेत्र मे उन्हे उनके मौलिक अधिकार व सुविधाये भी मिलना चाहिये। उन्होने कहा की बसो रेलो, मे कम से कम पचास से सौ किलो मीटर की दूरी तक रिजर्व सीट के साथ निशुल्क पास, पचास या सौ किमी से आगे की यात्रा हेतु रिजर्व सीट के साथ कम से कम पचास प्रतिशत किराया मे छूट की सुविधा तात्कालिक रुप से मिलना चाहिये, वास्तविक व स्थाई कलमकार पत्रकारो को तहसील स्तरीय अधिमान्यता की सरल प्रक्रिया, सभी पत्रकारो के शासन अपनी ओर से अनिवार्य जीवन बीमा कराये जावे सभी पत्रकारो को आवास की अनिवार्य व निशुल्क सुविधा मिले व बिना व्याज के आवासीय ऋण की सरल सुविधा बैको से मिले, पत्रकारो के बच्चो को पढने हेतु कालेज स्तर तक की निशुल्क सुविधा, पत्रकारो को निशुल्क दुपहिया वाहन की सुविधा व अन्य टुव्हि्लर, फोर व्हिलर वाहन खरीदने हेतु बैको से सहज सरल बिना ब्याज ऋण, पत्रकारो की सुरक्षा हेतु रिवाल्वर का लाइसेंस मिले, पत्रकारो को मिलने वाली सम्मान निधि मे दस वर्ष की अधिमान्यता व साठ वर्ष की उम्र मे संशोधन किया जावे, पत्रकारो व पत्रकार संगठनो व्दारा समय समय उठाये गये सवालो, समस्याओ, प्रस्तावो का तुरंत अमल व हल हो, पत्रकारो की सुरक्षा हेतु तत्काल पत्रकार सुरक्षा कानून बने, पत्रकारो पर व्देश भावना से पुलिस थानो व न्यायालयो मे दर्ज झूठे मामले तत्काल खारिज किये जावे, सभी अखवारो मे छपने वाले सत्य व निष्पक्ष समाचारो पर शासन को तत्काल एक्सन लेते हुए प्रभावी कार्यवाही करना चाहिये जिससे भृष्टाचार व अनियमितताओ पर रोक लग सके आदि पर बिस्तार से सारगर्भित चर्चा की ।

Related Articles

Back to top button