कृषिमध्य प्रदेश

सूरजपुरा बांध नहर परियोजना मे हुए भारी भ्रष्टाचार की पोल खुली, नहर मे दरार आना शुरू, जांच व कार्यवाही की मांग

रिपोर्टर कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । नहर निर्माण मे किसानो के मन्सूवो व आशाओ पर पानी फेरने के समाचार मिल रहे है नहर निर्माण के काम मे लगे ठेकेदार व्दारा जो नहर निर्माण के काम मे घटिया सामग्री का खुलकर उपयोग कर काम को अन्जाम दिया जा रहा है उसकी असलियत दिखाई देने लगी है किसानो ने नहर मे आ रही दरारो को देखते हुए इस पर गम्भीर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए इस सम्बन्ध मे संबन्धित अधिकारियों का ध्यान कई बार आकृष्ट कराते हुए सूचित किया गया लेकिन नहर के हुए घटिया निर्माण मे अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया परिणाम स्वरुप सूरजपुरा बांध नहर परियोजना में हुए बेजा घटिया सामग्री के इस्तेमाल से नहर मे आई दरारो ने किसानो की मुश्किलो को बढा दिया है जिससे वह चिन्तित परेशान है। बता दे की अभी नहर का काम पूरा भी नहीं हुआ है और अभी से ही उसमे हुए भृष्टाचार की दरारे आना शुरु हो गई, नहर को बने अभी दो माह का ही समय हुआ हैं और अभी नहर में दरार आ रही हैं और जगह जगह नहर के धंसने व क्षतिग्रस्त होने की खबरे आना शुरू हो गई है किसानो का कहना है अभी तक जिस तरह का घटिया नहर निर्माण कार्य हुआ है उससे नही लगता की नहर एक वर्ष भी ठीक से चल पायेगी कहना मुश्किल है ऐसे में किसानों के खेतो तक सिंचाई हेतु समय पर नहर का पानी कैसे पहुंचे किसानों को यही चिन्ता खाये जा रही है । बताया जाता है कि नहर मे घटिया सीमेन्ट, घटिया सामग्री जिसमे रेत की जगह मिट्टी युक्त डस्ट का इस्तेमाल भारी मात्रा मे खुलकर किया गया, नहर की मोटाई भी काफी कम दी गई है नहर के नीचे पन्नी लगाई गई है जिससे पानी न बाहर निकले, नहर मे आई दरारों के चलते इसमे हुए घटिया निर्माण पर किसानों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि अगर अधिकारी जल्द से जल्द काम सही तरीके से नही कराते तथा जहां तहां नहर क्षतिग्रस्त हो गई है उसे फिर से भी अतिशीध्र बनवाई जाए अन्यथा हम सभी किसान मिलकर आन्दोलन को बाध्य होगे साथ ही इसकी शिकायत सीएम हेल्प लाइन 181 और कलेक्टर महोदय से करेगे।

Related Articles

Back to top button