धार्मिक

शिवालयों पर रही श्रद्धालुओं की भीड़, दूध, दही गंगाजल से किया अभिषेक

सिलवानी । श्रावण माह के पहले सोमवार को शिव मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर महादेव का पूजन अर्चन किया। सुबह से ही शिवालयों पर श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ जो दोपहर तक चलता रहा।
श्रद्धालुओं ने भगवान भोले नाथ का दूध, दही, गंगाजल से अभिषेक किया और बेलपत्र, फूल, धतूरा, सुगन्धी आदि चढ़ाकर पारम्परिक रूप से पूजन अर्चन किया। जबकि सोमवार का दिन भगवान शंकर का महत्वपूर्ण दिन माना जाता है, सावन का महीना शंकरजी के लिये विशेष माना जाता है। नगर में सरस्वती नगर महादेव मंदिर
बंजरग चौराहा शिव मंदिर सहित अन्य सभी शिव मंदिरों पर सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा।

Related Articles

Back to top button