रायसेन में बड़ा हादसा टला: बीच तालाब में 2 घंटे नाव में फंसे रहे 3 बच्चे, रहवासियों ने रेस्क्यू कर बमुश्किल निकाला बाहर
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। रायसेन शहर में दोपहर उस समय 3 बच्चों की जान जोखिम में आ गई, जब वे शहर के वार्ड नंबर 9 प्राचीन न मिश्र तालाब में क्षतिग्रस्त नाव से तालाब में घूमने निकले थे। लेकिन नाव बीच तालाब में जाकर अटक गई। लगभग 2 घंटे तक बच्चे नाव में बैठे चिल्लाते रहे और आवाज लगाने लगे। हमको बचाओ, हमको बचाओ निकलने का इंतजार करते रहे। जिसके बाद रहवासियों द्वारा देखा गया कि 3 बच्चे नाव में फंसे हुए हैं तो रहवासियों की सांसे थम गई। जिसके बाद उन्होनें बच्चों के परिजनों को बुलाया। देखते ही देखते तालाब पर भीड़ लग गई।इसके बाद तालाब किनारे रहने वाले सुनील मेहरा, राजकुमार रैकवार, गणेश्वर रैकवार आदि ने अपनी जान जोखिम में डाली और तालाब में कूद गए। इसके बाद वे जैसे-तैसे नाव तक पहुंच गए और नाव में चढ़कर घबराए बच्चों को दिलासा दिया। नाव के नीचे एक रस्सी फंस गई थी। इसी कारण नाव तालाब में अटक गई थी। उसके बाद युवकों ने नीचे से रस्सी निकाली और नाव को तालाब के किनारे लेकर आए। बच्चों के परिजनों के अनुसार दम्मू ,अंश, खुशाल सिंह, यह तीनों ही बच्चे तालाब के बीचो-बीच नाव में फंसे थे। जिनको सुरक्षित रेस्क्यू कर निकाल लिया गया है।
रहवासी कई बार कर चुके थे शिकायत….
तालाब किनारे रहने वाले आदित्य चावला ने बताया कि यहां लगभग 15 दिन से बच्चे रोज इसी नाव से तालाब में घूम रहे हैं। इस बात की जानकारी उन्होनें नपा सीएमओ आरडी शर्मा को दी गई। लेकिन इस नाव को तालाब से नहीं निकाला गया। इसी वजह से आज बड़ा हादसा होते-होते बच गया। अगर स्थानीय लोग रेस्क्यू कर समय पर बच्चों को तालाब से नहीं निकालते तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे नपाकर्मियों ने नाव को तालाब से निकाल लिया।