जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी आमजनों की समस्याएं, अधिकारियों को त्वरित निराकरण के दिए तत्काल आदेश
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। हर बार की तरह कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर अरविन्द कुमार दुबे द्वारा लोगों की समस्याओं, शिकायतों को सुनते हुए उनका निराकरण किया गया। कुछ प्रकरणों में कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को जल्द आवश्यक कार्यवाही करते हुए निराकरण के संबंध में निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई में कलेक्टर दुबे को आवेदन देते हुए गैरतगंज तहसील के ग्राम पापड़ा निवासी मोहनलाल ने बताया कि ग्राम पापड़ा में पटवारी हल्का नम्बर-22 में मेरे नाम से 3.38 एकड़ कृषि भूमि है, जिसमें से कुछ भूमि पर खेती करता है और कुछ भूमि को कोली-बटिया पर देकर अपना और परिवार का भरण-पोषण करता है। मोहनलाल ने बताया कि उसने गैरतगंज निवासी शिखरचंद जैन को पॉच साल के लिए जमीन कोली पर दी थी। नगर सेठ शिखरचंद जैन ने उसे कोली की लिखापढ़ी का कहकर धोखाधड़ी से स्टॉम्प पर अंगूठे लगवाकर चोरी चुपके से रजिस्ट्री करवा ली। पॉच साल होने के बाद जब मैने उसे जमीन खाली करने के लिए कहा तो वह विवाद करने लगा। जब मैंने तहसील से मेरी निजी नकल निकलवाई तब मुझे धोखाधड़ी का पता चला। कलेक्टर दुबे ने एसडीएम गैरतगंज को मोहनलाल के आवेदन पर जॉच करते हुए त्वरित निराकरण के निर्देश दिए हैं।
जनसुनवाई में आई गैरतगंज निवासी कोमल बाई ने आर्थिक सहायता प्रदान करने संबंधी आवेदन देते हुए कलेक्टर शदुबे को बताया कि वह गरीबी रेखा के नीचे यापन करती है। उसके पति गणेशराम का स्वर्गवास हो गया है, जिस कारण उसके और बच्चों के भरण-पोषण का संकट उत्पन्न हो गया है। उसका बेटा अभी छोटा है और एक बेटी है जिसका विवाह करना है। कोमल बाई ने बताया कि कभी कोई मजदूरी मिल जाती है तो वह कर लेती है और इसी से बमुश्किल गुजर-बसर हो रही है। वह स्वयं का छोटा रोजगार शुरू करना चाहती है, ताकि अपना और परिवार का भरण-पोषण कर सके। कलेक्टर दुबे ने जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा को कोमल बाई के आवेदन पर शीघ्र कार्यवाही करते हुए नियमानुसार सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
नक्शे में जमीन कम दर्शाई….
जनसुनवाई में आए ग्राम बिलारा निवासी सोनू लोधी ने खसरा अनुसार नक्शा दुरूस्त कराने संबंधी आवेदन देते हुए बताया कि ग्राम अमरावद में उनकी तथा अन्य हिस्सेदारों की 9.712 हैक्टेयर जमीन है। भूमि के खसरा-खतौनी में सही रकबा अंकित है लेकिन नक्शा में भूमि कम दर्शायी गई है। कलेक्टर ने तहसीलदार अजय प्रताप सिंह पटेल बरायसेन को जॉच करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार जनसुनवाई में आए सॉची तहसील के आमखेड़ा निवासी भीकमसिंह लोधी, तोरन बाई तथा गुड्डी बाई ने कलेक्टर दुबे को आवेदन देते हुए बताया कि उनके बड़े भाई नोरान सिंह ने हम तीनों भाई-बहनों के हिस्से की 2.32 एकड़ पैतृक भूमि धोखे से अपने नाम करवा ली है। कलेक्टर ने नायब तहसीलदार सॉची को इस प्रकरण में शीघ्र जॉच करते हुए निराकरण के निर्देश दिए हैं। जनसुनवाई में 64 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए जिनमें अधिकांश आवेदन प्रधानमंत्री आवास, पेंशन, बीमारी में सहायता, बीपीएल राशन कार्ड, आर्थिक सहायता, अतिक्रमण तथा विद्युत बिल से संबंधित थे। जन सुनवाई में डिप्टी कलेक्टर मनीष कुमार जैन सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।