सागर करेली छिंदवाड़ा रेल लाइन को हरी झंडी मिलने की संभावना से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ी
रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर। वर्षों से चली आ रही ललितपुर, सागर, गौरझामर, देवरी, करेली, छिंदवाड़ा रेल लाइन डालने की मांग को अब पूरा होने की आशा बलवती हुई है इस सिलसिले में क्षेत्रीय लोगों की भावनाओं को समझते हुए सागर लोकसभा की सबसे लोकप्रिय सक्रिय व सहिष्णु सांसद लता गुड्डू वानखेड़े की उक्त बहुप्रतिक्षित रेल लाइन के प्रति सक्रिय भूमिका से सभी उत्साहित हैं रेल लाइन से हजारो लाखो लोगो को मिलने वाले काम धन्धे रोजगार नौकरियो से जो क्रांति आयेगी उससे अभिभूत पूरा क्षेत्र उनका आभार व्यक्त कर रहा है इस रेल लाइन की पूरा कराने में अपनी माहिती भूमिका अदा कर रही हैं लोगों का कहना है कि यदि यह रेल लाइन शीघ्र डाली जाती है तो बुंदेलखंड के साथ-साथ महाकौशल क्षेत्र भी इस रेल लाइन से लाभान्वित होगा साथ ही इस उपेक्षित कृषि प्रधान सुदूरवर्ती ग्रामीण अंचल को कृषि क्रांति के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी जिससे कृषि व्यापार से किसानों को अच्छा लाभ मिल सकेगा बता दें कि इस सिलसिले में केंद्रीय रेल मंत्री ने घोषणा की है कि इस नई रेल लाइन के लिए जल्द ही डीपीआर डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट सर्वे की स्वीकृति दी जा रही है रेल मंत्री ने कहा की डीपीआर को जल्द ही मंजूरी दी जाएगी और इसके बाद ही से परियोजना पर काम तेजी से शुरू होगा, जन संघर्ष समिति नागरिक मोर्चा गौरझामर की संरक्षक अध्यक्ष कुंदनलाल चौरसिया ने ललितपुर सागर करेली छिंदवाड़ा रेल लाइन डालने में सागर लोकसभा सांसद लता वानखेड़े के सद् व सक्रिय प्रयासों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनको आभार सहित साधुवाद दिया है साथ ही अपेक्षा व्यक्त की है कि वह रेल लाइन डाले जाने तक सक्रिय भूमिका निभाती रहेगी, कथित रेल लाइन डाले जाने की संभावना को लेकर क्षेत्रिय व स्थानीय प्रबुध्द लोगों मे रतन सिह सिलारपुर, पूर्व विधायक राजकुमार सिह बरकोटी, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अंबिका प्रसाद चौरसिया, कुंदन लाल चौरसिया, लीलाधर साहू, सौरभ जैन, ऋषभ कुमार साहू, ध्रुव पाठक, महेश जैन, राम स्वरुप शर्मा, राहुल शर्मा,
अवतार सिंह ठाकुर, अशोक पटेल, मोती गौड, विजय भारिल, संजय जैन, राधेश्याम चौरसिया, दीपक चढार, अमित साहू, राजू राय, मनीष तिवारी, अखलेश जैन, अजय प्रजापति, पप्पू रैकवार, सीताराम लोधी, भूपेन्द ठाकुर, अयोध्या नेमा, रतन सिह लोधी, प्रीतम सिह लोधी, मुन्ना सिह लोधी, प्रकाश लोधी, वृन्दावन तिवारी सहित सैकडो लोगो ने भारत सरकार के रेल मंत्री व सागर सांसद लता गुड्डू वानखेड़े के प्रति आभार व शुभकामना व्यक्त करते हुए उन्हे बधाई दी है।